पीलीभीत: पीलीभीत पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा धर्म विशेष की राजनीति करती है. अखिलेश यादव ने योगी के अली और बजरंगबली वाले बयान को निशाने पर लिया और कहा कि बीजेपी से अली और बजरंगबली दोनों नाराज हैं.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को पीलीभीत में सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. पीलीभीत के ड्रमंड कॉलेज के मैदान में अखिलेश यादव की जनसभा हो रही है. वहीं मच पर पहुंचने से पहले मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता ने बीजेपी से नाराजगी दिखाई है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में गठबंधन जीत रहा है.
वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने 2014 में जो जनता से वादे किए थे, उसे अभी तक नहीं पूरा किया है, जिससे जनता नाराज है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार नफरत की दीवार बनाने वाली सरकार है, जो देश को बांटने का काम कर रही है. सेना के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की जनता आज भारतीय सेना के बल पर जीवित है न कि बीजेपी सरकार की वजह से.
वहीं सीएम योगी के अली और बजरंगबली वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब धर्म के लोगों को मानते हैं. बीजेपी सरकार भगवान राम और बजरंगबली के नाम पर राजनीति करती है. सीएम योगी ने बजरंगबली की जाति बताई है, इसलिए बजरंगबली उनसे नाराज हैं.