पीलीभीतः एक अधिवक्ता को मुकदमे की पैरवी करना भारी पड़ गया. भाई को सजा होने से बौखलाए एक युवक ने अधिवक्ता की न्यायालय में घुसकर पिटाई कर दी. इसके बाद अधिवक्ता ने थाने में तहरीर दे दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को दी तहरीर
पीलीभीत की सदर कोतवाली में अधिवक्ता कृष्ण कुमार ने तहरीर दी है. इसमें बताया है कि सरकार बनाम कमल का एक वाद न्यायालय में चल रहा है. इसमें अधिवक्ता की पैरवी के बाद आरोपी कमल को एससी/एसटी एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में सजा हुई है. आरोप है कि सजा मिलने के बाद आरोपी कमल का भाई ओमप्रकाश कश्यप अधिवक्ता से रंजिश मानने लगा है. आरोपी ओम प्रकाश ने शुक्रवार को जान से मारने की नियत से अधिवक्ता पर सीजीएम कोर्ट में घुसकर हमला कर दिया. उसने भरे कोर्ट में जातिसूचक शब्द कहे.
यह भी पढ़ेंः पूर्व महिला जिला पंचायत सदस्य को बदमाशों ने मारी गोली
आरोपी पर मुकदमा दर्जघटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर आरोपी ओमप्रकाश के विरुद्ध देर शाम धारा 323, 504, 506, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.