पीलीभीतः जिले के टाइगर रिजर्व की माला रेंज में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला सामने आया है. इसमें माला रेंज में विभाग की गश्त के दौरान एक आरोपी को पकड़ा गया है. उसके पास थैली में मरा हुआ मोर मिला. मृत मोर के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं शिकार करने के आरोपी के खिलाफ विभागीय केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
गश्त के दौरान पकड़ा
मामला कुछ यूं है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के रेंजर राम जी गुरुवार को वनकर्मियों के साथ जंगल की गश्त में निकले थे. इसी बीच एक ग्रामीण जंगल के भीतर से आता हुआ दिखाई दिया. उसको रोककर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी में उसके पास मौजूद थैले में मोर का शव बरामद हुआ. शव बरामद होते ही वनकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में शिकारी ने अपना नाम प्रेम शंकर निवासी माधव टांडा बताया. टीम ने इसकी जानकारी टाइगर रिजर्व अधिकारियों को दी.
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
उच्च अधिकारियों के मामला संज्ञान में आते ही 3 सदस्यीय पैनल बनाकर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की गाइडलाइन के मुताबिक मोर का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.
टाइगर रिजर्व के आसपास तस्करों का अड्डा
पीलीभीत टाइगर रिजर्व जंगल के आसपास तस्करों ने अपना अड्डा बना रखा है. मौका मिलते ही तस्कर जंगल के अंदर जाकर पशुओं का शिकार करते हैं. कुछ दिन पहले ही कई लाखों की कीमत के कछुआ कि एक विलुप्त प्रजाति को भी बरामद किया गया था.
मुकदमा दर्ज
उप प्रभागीय वन अधिकारी उमेश चंद्र राय ने बताया कि माला रेंज में एक शिकारी पकड़ा गया है. तलाशी के दौरान उसके पास से मोर का शव मिला. शव का पोस्टमार्टम कराकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शिकारी के खिलाफ विभागीय केस दर्ज किया गया है. उसे जेल भेजा जा रहा है.