पीलीभीत: जिले की सदर तहसील के गांव नौगवां पकड़िया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के 8 लोग डेंगू का शिकार हुए हैं. वहीं वृद्ध महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से परिवार में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के लोगों से जानकारी लेकर डेंगू का कैंप लगाने की बात कही है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जिले के नौगवां पकड़िया में रहने वाले राम चरन अपने परिवार के 8 सदस्यों के साथ रह रहे है, पिछले एक महीने पहले दियाना देवी को तेजी से बुखार आया, जिसको लेकर शहर के नामचीन अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुछ दिन आराम मिल गया. जिस दौरान वृद्ध राम चरन साल को बुखार आया और धीरे-धीरे घर के सभी आठ सदस्य बीमार पड़ गए.
पढ़ें: IMA की दंबगई के आगे सीएमओ ने टेके घुटने, आदेश लिया वापस
गंदगी का घर बना है नौगवां पकड़िया
शहर से सटी ग्राम पंचायत नौगवां पकड़िया गंदगी का घर बनी हुई है. पूरी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान का गला घोटा जा रहा है. नौगवां पकड़िया में रोड के किनारे से गली तक में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. पीएम मोदी का स्वच्छता अभियान बेअसर है. लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं.
कीटनाशक दवाओं का नहीं किया जाता छिड़काव
जहां एक तरफ़ गांव नौगवां पकड़िया में प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छता अभियान बेअसर साबित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर शहर की नगर पालिका की भी लापरवाही सामने आई है. पूरे गांव में चारों तरफ नालियां खुली हुई हैं. सड़क के किनारे कूड़ा जमा हुआ है, जिसके चलते मच्छर बहुत हैं. इसी वजह से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी लगातार फैलती जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग स्थिति से बेखबर
शहर से सटी ग्राम पंचायत नौगवां पकड़िया में डेंगू अपने पांव पूरी तरह फैला चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग बेखबर है. स्वास्थ्य विभाग को यह जानने की जहमत भी नहीं उठा पा रहा कि गांव में कितने लोग डेंगू से ग्रसित हैं.
मीडिया और स्थानीय लोगों के माध्यम से पता चला है कि नौगवां पकड़िया में एक ही परिवार के 8 लोग डेंगू से ग्रसित है और जिसमें से एक की मौत हो गई है. हमारी तरफ से टीम गांव के लिए रवाना कर दी गई है. जल्द की गांव में कैंप लगाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जाएगा.
-सीमा अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी