ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर पिस्टल संग फोटो वायरल होने पर जेल जाने वाले युवक ने घर लौटने पर दी जान - मुजफ्फनगर की ताजी खबर

मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर पिस्टल संग फोटो वायरल होने पर युवक को जेल हुई थी. जेल से छूटने के बाद युवक ने जान दे दी.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 10:00 PM IST

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव के युवक द्वारा जान देने का मामला सामने आया है. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. बताया गया कि हाल में युवक की अवैध पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुई थी. इसके बाद युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था. जेल से छूटने के बाद उसने जान दे दी. उसकी मौत से परिजन दुखी है.

मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जड़वड़ निवासी अनिल कुमार मंगलवार की देर रात अपने घर पहुंचा और जान देने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बताया गया कि युवक का बीती दस जून को अवैध पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और जिसमें ककरोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 जून को युवक को जेल भेज दिया था. ग्रामीणों के अनुसार युवक एक सप्ताह पूर्व जेल से छूट कर आया था तभी से युवक मानसिक रूप से अवसादग्रस्त था. वह काफी परेशान नजर आता था. मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना अध्यक्ष सुनील कसाना ने बताया कि ककरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा जान देने की सूचना मिली थी. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर की छत बनकर तैयार, फर्श का काम बाकी, दरवाजे के लिए महाराष्ट्र से पहुंचीं लकड़ियां

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव के युवक द्वारा जान देने का मामला सामने आया है. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. बताया गया कि हाल में युवक की अवैध पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुई थी. इसके बाद युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था. जेल से छूटने के बाद उसने जान दे दी. उसकी मौत से परिजन दुखी है.

मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जड़वड़ निवासी अनिल कुमार मंगलवार की देर रात अपने घर पहुंचा और जान देने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बताया गया कि युवक का बीती दस जून को अवैध पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और जिसमें ककरोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 जून को युवक को जेल भेज दिया था. ग्रामीणों के अनुसार युवक एक सप्ताह पूर्व जेल से छूट कर आया था तभी से युवक मानसिक रूप से अवसादग्रस्त था. वह काफी परेशान नजर आता था. मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना अध्यक्ष सुनील कसाना ने बताया कि ककरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा जान देने की सूचना मिली थी. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर की छत बनकर तैयार, फर्श का काम बाकी, दरवाजे के लिए महाराष्ट्र से पहुंचीं लकड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.