मुजफ्फरनगर: जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र के गान बहेड़ी की अपने चार बच्चों के साथ एक महिला ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में महिला ने बताया कि सऊदी अरब की एक कंपनी में बिजली का कार्य करने वाले पति की मौत हो गई है. पत्नी-पति के शव को भारत लाए जाने की गुहार लगा रही है.
जनपद मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बहेड़ी निवासी आरती ने अपने पति का शव सऊदी अरब से मंगवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी को सौंपा है. आरती ने बताया कि उसका पति पिछले ढाई वर्षों से सऊदी अरब में रहकर एक कंपनी में बिजली का कार्य किया करता था. तीन महीने पहले सऊदी से फोन आया की पति की बीमारी के चलते मौत हो गई है.
उसने बताया कि पति को शुगर की बीमारी थी. आरती के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. सऊदी अरब में कोई भी मुझसे बात नहीं करता और न ही मेरे पति के शव को भारत भेजा जा रहा है. मेरे पति ने जिस कंपनी में ढाई साल कार्य किया है. उन्हें मेरे और मेरे बच्चों के लिए कुछ करना चाहिए. आरती का कहना है कि उसने पिछले तीन महीनों में विदेश मंत्रालय और मुख्यमंत्री को कई पत्र लिखे हैं, लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है. इसलिए आज एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देकर गुहार लगाई है कि मेरे पति का शव भारत मंगवाया जाए.