ETV Bharat / state

Muzaffarnagar: चंद्रशेखर व मदन भैया के कार्यक्रम में पहुंचे आसपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़

मुजफ्फरनगर में चंद्रशेखर और मदन भैया के कार्यक्रम में आसपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 7:59 PM IST

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर

मुजफ्फरनगर: जनपद के रतनपुरी क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव में खतौली रालोद विधायक मदन भैया और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आसपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी. जिसके चलते मौके पर ही अफरा-तफारी का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद आसपा कार्यकर्ता रतनपुरी थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई है.

दरअसल, शुक्रवार को विधायक मनद भैया और आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर भूपखेड़ी के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस सभा का आयोजन पार्किंग से थोड़ी ही दूरी पर बनाया गया था. लेकिन इसी कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों ने आसपा कार्यकर्ताओं की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. जिसके चलते मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. इसके बाद भीम आर्मी और आसपा कार्यकर्ता रतनपुरी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी नाराजगी जताई. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है.

वहीं, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने फोन पर किसी से बात करते हुए कहा कि 'यह मुख्यमंत्री जी का उत्तर प्रदेश है. मैं तो इन चर्चा में बोलना भी नहीं चाहता. लेकिन जब ऐसी घटना होगी तो क्या करें. आगे उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. इस सरकार में विपक्ष के लोगों को बुलडोजर का सामना करना पड़ेगा. इस मामले में मुकदमा दर्ज करा रहे है. जिसके बाद अब इस सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा, जो मुख्यमंत्री वहां पांच कालिदास पर बैठे हैं. उन्हें इसका जवाब देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- JP Nadda गाजीपुर में बोले, आज विकास का मतलब हीरा है, जिसने भारत को बनाया पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर

मुजफ्फरनगर: जनपद के रतनपुरी क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव में खतौली रालोद विधायक मदन भैया और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आसपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी. जिसके चलते मौके पर ही अफरा-तफारी का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद आसपा कार्यकर्ता रतनपुरी थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की गई है.

दरअसल, शुक्रवार को विधायक मनद भैया और आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर भूपखेड़ी के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस सभा का आयोजन पार्किंग से थोड़ी ही दूरी पर बनाया गया था. लेकिन इसी कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों ने आसपा कार्यकर्ताओं की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. जिसके चलते मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. इसके बाद भीम आर्मी और आसपा कार्यकर्ता रतनपुरी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी नाराजगी जताई. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है.

वहीं, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने फोन पर किसी से बात करते हुए कहा कि 'यह मुख्यमंत्री जी का उत्तर प्रदेश है. मैं तो इन चर्चा में बोलना भी नहीं चाहता. लेकिन जब ऐसी घटना होगी तो क्या करें. आगे उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. इस सरकार में विपक्ष के लोगों को बुलडोजर का सामना करना पड़ेगा. इस मामले में मुकदमा दर्ज करा रहे है. जिसके बाद अब इस सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा, जो मुख्यमंत्री वहां पांच कालिदास पर बैठे हैं. उन्हें इसका जवाब देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- JP Nadda गाजीपुर में बोले, आज विकास का मतलब हीरा है, जिसने भारत को बनाया पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Last Updated : Jan 20, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.