मुजफ्फरनगर: जनपद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब वाहनों की लूट करने वाले शातिर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने चोरी का माल सहित 2500 रूपए की नकदी भी बरामद की है.
एसपी सिटी मुजफ्फरनगर अर्पित विजय वर्गी ने बताया कि नई मंडी पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान पुलिस ने शुक्रवार देर रात नई मंडी थाना क्षेत्र के सिसौना और बागोवाली गांव के बीच तीन मोटरसाइकिल पर संदिग्ध युवकों को चेकिंग के लिए रोका. लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इसके बाद मुठभेड़ के दौरान टीम ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चोरी के 6 वाहन बरामद
पुलिस ने पूछताछ के दौरान पकड़े गए पांचों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 11 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, दो तमंचे, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस सहित 2500 रुपए बरामद किए. यह शातिर गिरोह मुजफ्फरनगर व आसपास के जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप