मुज़फ्फरनगर: बुढाना कस्बा पुलिस ने सीओ विजय प्रकाश के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रोड पर बिना हेलमेट के बाइक दौड़ा रहे युवाओं और अधेड़ उम्र के लोगों के गले मे अपने हाथों से माला पहनाकर शर्मिंदा किया. इसके साथ आगे से हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने की हिदायत दी.
क्यों पुलिस ने चलाया ऐसा अभियान
- मुजफ्फरनगर पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया.
- इसके साथ ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों के गले में फूलों की माला डाल शर्मिंदा किया.
- सीट बेल्ट न लगाने वालों ने भी सीट बेल्ट लगाकर ही कार चलाने का भरोसा दिया.
- बुढ़ाना पुलिस ने सैकड़ों लोगों को मालाएं पहनाकर ये अनोखा चेकिंग अभियान चलाया.
- बाइक सवारों ने पुलिस से वादा किया कि वह आगे से हेलमेट लगाकर ही दुपहिया वाहन चलाएंगे.
वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए. इनका पालन करने से चालक और अन्य यात्रियों का जीवन सुरक्षित होता है. हमें न केवल खुद नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए बल्कि दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए.
-विजय प्रकाश, सीओ, बुढ़ाना