मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली थाना क्षेत्र के भंगेला गांव में शनिवार देर रात दो पक्षों में संघर्ष हो गया. गांव में बाइक सवार को रास्ता नहीं देने पर मारपीट दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसके विरोध में कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. जिनमें से कुछ पत्थर पास के धार्मिक स्थल में जा गिरे जहां पर कुछ लोग बैठे इबादत कर रहे थे. अचानक पथराव होने से उनमें भी हड़कंप मच गया. जिससे गांव में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर कई थानों की पुलिस ने भीड़ को अलग किया. पथराव में एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए.
फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है. पुलिस ने लोगों से आपस में प्रेमपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की. जिसके बाद त्योहार सकुशल मनाया गया. सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में होलिका दहन कराया गया. एसपी सिटी सहित मौके पर आला अधिकारी जमे रहे.