ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: ईदी देकर लौट रहे दो भाइयों की एक्सीडेंट में मौत, मचा हड़कंप

etv bharat
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसा
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 9:08 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 10:49 PM IST

21:00 April 30

मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दो भाई अपनी बहन को ईदी देकर लौट रहे थे कि तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

मुजफ्फरनगर: जनपद के छपार कोतवाली के नेशनल हाईवे-58 पर उस वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया. जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला दिया. इससे बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौते हो गई. आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन ईदी देकर घट लौट रहे थे.

छपार थाने के एसएसआई जयवीर सिंह ने मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव न्याजूपुरा निवासी निसार अहमद के पुत्र आस मौहम्मद और ऐजाज अहमद अपनी बहन को ईद के मौके पर उसके घर ईदी देने गए थे. ईदी देकर दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी दिल्ली देहरादून हाईवे पर भगत जी स्वीट्स के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया.

यह भी पढ़ें- घरेलू विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या, मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भायनक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई. दूसरी ओर युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

21:00 April 30

मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दो भाई अपनी बहन को ईदी देकर लौट रहे थे कि तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

मुजफ्फरनगर: जनपद के छपार कोतवाली के नेशनल हाईवे-58 पर उस वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया. जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला दिया. इससे बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौते हो गई. आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन ईदी देकर घट लौट रहे थे.

छपार थाने के एसएसआई जयवीर सिंह ने मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव न्याजूपुरा निवासी निसार अहमद के पुत्र आस मौहम्मद और ऐजाज अहमद अपनी बहन को ईद के मौके पर उसके घर ईदी देने गए थे. ईदी देकर दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी दिल्ली देहरादून हाईवे पर भगत जी स्वीट्स के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया.

यह भी पढ़ें- घरेलू विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या, मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भायनक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई. दूसरी ओर युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 30, 2022, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.