मुजफ्फरनगर: जिले के एक शिक्षण संस्थान में महिला अधिकारी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को निरीक्षण करने आई एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर से तीन चपरासियों ने छेड़छाड़ की. पीड़िता की तहरीर के आधार पर नई मंडी कोतवाली में तीनों चपरासियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में अधिक जानकारी के लिए जांच कर रही है.
एडमिनिस्ट्रेटिव महिला ऑफिसर ने तहरीर में आरोप लगाया है कि वह इंजीनियरिंग कॉलेज में निरीक्षण कर रही थी. निरीक्षण के दौरान जब वह बायोटेक विभाग की बिल्डिंग के पास पहुंची, तभी वहां मौजूद चपरासी जोगेंद्र, प्रदीप सैनी और संदीप सैनी ने उसे एक कमरे में खींच लिया और उनके साथ छेड़छाड़ की. उसने घटना की जानकारी कॉलेज के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दी.
नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एक इंजीनियरिंग कॉलेज की एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया गया है कि जब वह कॉलेज में निरीक्षण के लिए निकली और बायोटेक बिल्डिंग के समीप पहुंची तो कॉलेज के चपरासी जोगेंद्र, प्रदीप सैनी और संदीप सैनी ने उन्हें एक कमरे में खींच लिया और उनके साथ छेड़छाड़ की. मामले की जांच कर अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.