मुजफ्फरनगर: जिले में शनिवार को जिला क्षय रोग विभाग की ओर से ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ अभियान की शुरूआत की गई. इसके तहत के पहले दिन जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों की जांच की गई. साथ ही कैदियों की कोरोना जांच भी की गई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 121 कैदियों के बलगम के सैंपल लिए. 76 कैदियों की आरटीपीसीआर और 71 कैदियों के एंटिजन टेस्ट किए गए. राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यह अभियान 25 जनवरी तक चलेगा.
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश चंद्र गुप्ता ने बताया शनिवार को विभाग की तरफ से जिला कारागार में 14 टीम लगाई गई थी. जिसने सभी कैदियों के बलगम के सैंपल लिए. कारागार अस्पताल में तैनात फर्मासिस्ट का कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, नवोदय विधालय और मदरसों में टीबी की स्क्रीनिंग की जाएगी.
इसके अलावा कोविड की जांच भी की जाएगी. एक महीने तक चलने वाले तीन चरणों के अभियान में छिपे हुए टीबी के मरीज खोजे जाएंगे. निजी अस्पतालों, निजी लैब एवं मेडिकल स्टोर में भी अभियान चलाया जाएगा. इस अवसर पर वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. लोकेश चंद्र गुप्ता, जेलर कमलेश सिंह, फर जेलर सुरेंद्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला और मेघा राजपूत मौजूद रहें.