मुजफ्फरनगर: प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने मुजफ्फरनगर और शामली जनपद की सड़कों का लोकार्पण करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में विपक्ष सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा गन्ना किसानों के हित के बारे में सोचने का काम किया है और आगे भी करती रहेगी.
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि देश में इथेनॉल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है. तकरीबन 99 करोड़ लीटर इथेनॉल हम साल में बना रहे हैं. उत्तर प्रदेश की 55 चीनी मिलों को जोड़ा गया है. इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाया है. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देश के लिए रोल मॉडल बनी हुई है.
किसानों के गन्ने भुगतान पर सुरेश राणा ने कहा की 120 चीनी मिलों में 90 चीनी मिलों का समय पर भुगतान किया जा रहा है. जहां भुगतान में देरी हो रही है. वहां कठोर कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक 1 लाख 49 हजार करोड़ से ज्यादा का गन्ना भुगतान किया गया है. हमने अखिलेश और मायावती से ज्यादा गन्ना भुगतान पिछले 5 सालों में किया है. किसानों की तरक्की के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार हमेशा तत्पर है.
इसे भी पढे़ं- यूपी की जनता ने सीधे मोदी-योगी से कर लिया है गठबंधन : गन्ना मंत्री सुरेश राणा