मुजफ्फरनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए योगी सरकार ने अधिकारिययों को सख्त हिदायत दी है. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस अधिकारी भी गांवों में जाकर ग्रामीणों को समझा-बुझा रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी चुनाव में अपराधियों के हस्तक्षेप पर भी लगाम लगाने के पूरे मूड में हैं. ऐसा ही कुछ मुजफ्फरनगर में देखने को मिला. यहां जिलाधिकारी सेल्वा जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने गुरुवार को गांवों में जाकर मतगणना स्थल का निरीक्षण ही नहीं किया बल्कि प्रत्याशियों को सख्त हिदायत भी दे डाली. एसएसपी अभिषेक यादव ने चेतावनी देते हुए कहा यदि किसी प्रत्याशी ने चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या किसी ने गैंगस्टर मनू त्यागी और उसके परिवार के किसी सदस्य का सहारा लिया तो उसकी सात पीढ़ियों की जिंदगी बर्बाद करके रख दूंगा. इतना ही नहीं उन्होंने रासुका की कार्रवाई भी किये जाने चेतावनी दी.
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने दी चेतावनी
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले के गांव दधेडू कला, हैबतपुर, पावती खुर्द और बधाई कला आदि संवेदनशील मतगणना स्थलों का निरीक्षण गुरुवार को किया. इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों को हिदायत भी दी. हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग करते समय किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. चुनाव के दौरान दंगा करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की जाएगी. मतदाताओं को शराब और रूपये का प्रलोभन देने वाले प्रत्याशी जेल जायेंगे. आपराधिक इतिहास वाले व्यक्ति किसी भी प्रत्याशी के एजेंट नहीं बनाये जायेंगे. जिला प्रसाशन ने ग्रामीणों से अपील की है की शराब और रुपया बांटने वाले प्रत्याशियों की सूचना पुलिस को दें.
'विकास के नाम पर मांगिए वोट'
इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रत्याशियों से कहा कि आप लोग विकास के नाम पर वोट मांगिए. वहीं एसएसपी अभिषेक यादव ने सख्त रूख में प्रत्याशियों को चेतावनी देते हुए कहा कोई भी अपराधियों का सहारा चुनाव के लिए नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले की सात पीढ़ियों तक को बर्बाद कर देंगें. इसके अलावा अपराधियों का हिसाब तो अलग से करेंगे.