मुजफ्फरनगर: सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में सपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि ये रैली किसानों के समर्थन में निकाली जाएगी.
जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस मनाएगी और किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए प्रत्येक तहसील तक ट्रैक्टर रैली निकालते हुए तहसील पर झंडारोहण करेगी.
ट्रैक्टर रैली निकालकर गणतंत्र दिवस मनाएगी सपा
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि मोदी सरकार चंद में उद्योगपतियों के दबाव में किसान आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है. किसानों की शहादत पर भी बीजेपी सरकार को संवेदना नहीं है. इसलिए समाजवादी पार्टी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालेगी.
इसे भी पढे़ं- किसानों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगाने की कोशिश की, पुलिस ने रोका