ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: दवा व्यापारी हत्या मामले में विपक्ष ने प्रदेश सरकार को घेरा

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 12:20 PM IST

मुजफ्फरनगर जिले में दवा व्यापारी की हत्या मामले में सपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. सपा नेता ने कहा कि योगी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की बात कही थी. स्थिति यह है कि मृतक का परिवार पलायन कर रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था बहुत खराब हो गई है. शासन और प्रशासन दोनों फेल हो चुके हैं.

दवा व्यापारी हत्या मामले में सपाईयों ने दिया बयान
दवा व्यापारी हत्या मामले में सपाईयों ने दिया बयान

मुजफ्फरनगर: जिले के भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 17 सितंबर को हुई दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की हत्या मामले में प्रदेश सरकार की पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. दवा व्यापारी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से मृतक के पूरे परिवार ने गांव से पलायन कर लिया. वहीं इस मामले में विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. सपा नेता भाजपा सरकार के पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं.

दवा व्यापारी हत्या मामले में सपाईयों ने दिया बयान

सपा नेताओं ने सरकार को घेरा
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माननीय योगी जी जीरो टॉलरेंस की बात कह रहे थे, लेकिन आज की स्थिति यह है कि मोरना में अनुज कर्णवाल के परिवार के अलावा 15 परिवार पलायन कर चुके हैं. मृतक अनुज कर्णवाल का पूरा परिवार पलायन कर गया है जो बहुत दुखद है. उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था बहुत बदतर हो गई है. शासन और प्रशासन दोनों फेल हो चुके हैं. एक नहीं 15 व्यापारियों ने यहां से पलायन किया है और हत्यारे वहीं पर घूम रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है. पांच दिन में एक अपराधी को ना पकड़ा जाना कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है. इस तरह से अपराधी वहीं घूम रहे हैं किसी भी प्रकार की उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है जिस की भी जांच होनी चाहिए, इसमें जो भी लोग अपराधियों को संरक्षण देते हैं उन लोग उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप का कहना है कि व्यापारी की निर्ममता से हत्या के पांच दिन बाद भी आज तक हत्यारों को पुलिस ढूंढने में कामयाब नहीं हुई है. सिर्फ बयानबाजी चल रही है.

क्या था मामला
मामला मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा मोरना का है. जहां 17 सितंबर को मेडिकल संचालक अनुज कर्णवाल रात में दुकान बंद करके घर जा रहे थे. तभी तीन अज्ञात लोग आए और अनुज पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मुजफ्फरनगर: जिले के भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 17 सितंबर को हुई दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की हत्या मामले में प्रदेश सरकार की पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. दवा व्यापारी के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से मृतक के पूरे परिवार ने गांव से पलायन कर लिया. वहीं इस मामले में विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. सपा नेता भाजपा सरकार के पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं.

दवा व्यापारी हत्या मामले में सपाईयों ने दिया बयान

सपा नेताओं ने सरकार को घेरा
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माननीय योगी जी जीरो टॉलरेंस की बात कह रहे थे, लेकिन आज की स्थिति यह है कि मोरना में अनुज कर्णवाल के परिवार के अलावा 15 परिवार पलायन कर चुके हैं. मृतक अनुज कर्णवाल का पूरा परिवार पलायन कर गया है जो बहुत दुखद है. उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था बहुत बदतर हो गई है. शासन और प्रशासन दोनों फेल हो चुके हैं. एक नहीं 15 व्यापारियों ने यहां से पलायन किया है और हत्यारे वहीं पर घूम रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है. पांच दिन में एक अपराधी को ना पकड़ा जाना कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है. इस तरह से अपराधी वहीं घूम रहे हैं किसी भी प्रकार की उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है जिस की भी जांच होनी चाहिए, इसमें जो भी लोग अपराधियों को संरक्षण देते हैं उन लोग उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप का कहना है कि व्यापारी की निर्ममता से हत्या के पांच दिन बाद भी आज तक हत्यारों को पुलिस ढूंढने में कामयाब नहीं हुई है. सिर्फ बयानबाजी चल रही है.

क्या था मामला
मामला मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा मोरना का है. जहां 17 सितंबर को मेडिकल संचालक अनुज कर्णवाल रात में दुकान बंद करके घर जा रहे थे. तभी तीन अज्ञात लोग आए और अनुज पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.