ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से 1100 प्रवासियों को लेकर मुजफ्फरनगर पहुंची स्पेशल ट्रेन - लॉकडाउन 4.0

महाराष्ट्र से 1100 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्टेशन पर पहुंची. इस ट्रेन में करीब 1100 लोग सवार थे. वहीं बसों की सहायता से श्रमिकों को उनके गंतव्य तक छोड़ने की व्यवस्था भी की गई थी.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 24, 2020, 2:11 PM IST

मुजफ्फरनगर: केंद्र और राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए हर कदम उठा रही हैं. इसी के चलते शनिवार को महाराष्ट्र से 1100 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरनगर पहुंची. स्पेशल ट्रेन में मुजफ्फरनगर के सिर्फ 9 मजदूर सवार थे. वहीं पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और नेपाल के प्रवासी मजदूर इसमें ज्यादा थे. इन मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख के लिए भारी पुलिस फोर्स रेलवे स्टेशन पर तैनात थी.

इन प्रवासी श्रमिकों के घर भेजने के लिए मुजफ्फरनगर प्रशासन ने बसों का इंतजाम किया था. मुजफ्फरनगर परिवहन अधीक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से 23 बसें मांगी गई थी. हमने प्रशासन को 25 बसें उपलब्ध करा दी हैं. प्रशासन की ओर से दी गई सूची पर उन बसों को रवाना कर दिया जाएगा.

वहीं आईपीएस अधिकारी एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र से मुजफ्फरनगर आई है. उसमें 1100 के करीब यात्री हैं. इन सब को खाना और पानी दिया जा रहा है. इनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर तरह का बंदोबस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस को फॉलो करते हुए इनको इनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.

मुजफ्फरनगर: केंद्र और राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए हर कदम उठा रही हैं. इसी के चलते शनिवार को महाराष्ट्र से 1100 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरनगर पहुंची. स्पेशल ट्रेन में मुजफ्फरनगर के सिर्फ 9 मजदूर सवार थे. वहीं पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और नेपाल के प्रवासी मजदूर इसमें ज्यादा थे. इन मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख के लिए भारी पुलिस फोर्स रेलवे स्टेशन पर तैनात थी.

इन प्रवासी श्रमिकों के घर भेजने के लिए मुजफ्फरनगर प्रशासन ने बसों का इंतजाम किया था. मुजफ्फरनगर परिवहन अधीक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि प्रशासन की ओर से 23 बसें मांगी गई थी. हमने प्रशासन को 25 बसें उपलब्ध करा दी हैं. प्रशासन की ओर से दी गई सूची पर उन बसों को रवाना कर दिया जाएगा.

वहीं आईपीएस अधिकारी एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र से मुजफ्फरनगर आई है. उसमें 1100 के करीब यात्री हैं. इन सब को खाना और पानी दिया जा रहा है. इनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर तरह का बंदोबस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस को फॉलो करते हुए इनको इनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.