मुजफ्फरनगर: हाथरस कांड को लेकर प्रदेश भर में राजनीतिक पार्टियां विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. सोमवार को शिवसेना भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गई. मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट परिसर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में लगातार महिलाओं और बेटियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा. आक्रोशित शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कोरियर के जरिए चूडियां भेजीं.
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से आक्रोशित शिवसेना भी सरकार के खिलाफ मैदान में आ गई. हाथरस पहुंचे जयंत चौधरी पर हुई पुलिस की लाठीचार्ज से शिवसेना के कार्यकर्ता नाराज दिखे. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा. इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ता अपने साथ चूड़ियां लेकर पहुंचे थे.
शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि ये चूड़ियां कोरियर के जरिए लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग पर स्थित मुख्यमंत्री आवास के लिए भेज रहे हैं. बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री सूबे के तमाम जिलों के निकम्मे अधिकारियों को ये चूड़ियां भेट करें, ताकि कानून व्यवस्था के प्रति प्रशासन अपना रवैया सख्त रखे और आम लोगों की हिफाजत करें.