मुजफ्फरनगरः शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नई परिवहन नीति के विरोध में डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. उन्होंने पीएम के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. दरअसल, नई परिवहन नीति के कारण वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने पर डबल जुर्माना राशि अदा करनी होगी.
इसे भी पढ़े- अलीगढ़ः बार एसोसिएशन अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर वकीलों का धरना प्रदर्शन
शिवसेना नेता मनोज सैनी ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है. इसमें हमने नई परिवहन नीति को वापस लेने की मांग की है, क्योंकि इसमें बहुत सारे प्रावधानों के अनुसार कई गुना जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है. इससे पहले सरकार ने कई गुना टैक्स भी बढ़ा दिया है.
इसे भी पढ़े- लेखपालों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
हमने सरकार से मांग की है कि ऐसी नीतियों को वापस लिया जाए, जो नीति पहले से है उसे कायम रखा जाए. अगर ऐसा नहीं होगा तो शिवसेना आगे आकर आंदोलन करेगी. गरीब जनता ने अपना वोट देकर इन सांसदों को चुना है. हम गरीब जनता को चुपचाप लूटने नहीं देगे.