मुजफ्फरनगरः केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने 26 जनवरी को दिल्ली में हुए ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा पर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि अब ये किसान आंदोलन नहीं रहा. इस आंदोलन में अराजक तत्व घुस आए हैं. बालियान ने कहा कि किसान नेताओं को समझना चाहिए कि अब आंदोलन उनके हाथ में नहीं रहा.
किसानों को भड़का रहा विपक्ष
बुधवार को रामपुर तिराहा पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि अब ये आंदोलन किसानों का नहीं रहा. मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि विपक्ष केवल किसानों को भड़काने का काम कर रहा है. जिन्हें जनता ने चुनाव में पूरी तरह से नकार दिया है. वो अब किसानों को भड़काने में लगे हैं. संजीव बालियान ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है. जो किसान के हित होगा, सरकार वही काम करेगी.
आंदोलन पर सवाल
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दिल्ली आंदोलन में शामिल किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि वो अब वापस आ जाएं. क्योंकि अब यह आंदोलन किसानों का नहीं रहा. उन्होंने मुजफ्फरनगर के किसानों से भी अपील की है, कि अब वह भी अपने घर वापस आ जाएं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की धरती पर बड़े से बड़े आंदोलन हुए हैं. चौधरी चरण सिंह से लेकर किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत तक किसान नेताओं ने बहुत बड़े बड़े आंदोलन किए. लेकिन कभी किसान आंदोलनों पर उंगली नहीं उठी.
अराजक तत्वों के खिलाफ होगी कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि जो अराजकता दिल्ली में हुई है, उसमें कार्रवाई होगी. जो लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी.
दीप सिद्धू से देओल के कोई संबंध नहीं
लाल किले पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू के बारे में जब उनसे पूछा गया, तो केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि दो महीने पहले सांसद सनी देओल मना कर चुके थे कि दीप सिद्धू से उनका कोई संबंध नहीं है. केवल चुनाव के दौरान प्रचार में साथ रहा है.
किसानों के हित में फैसले लेगी सरकार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है. सरकार वही फैसला लेगी, जो किसानों के हित में है.