मुजफ्फरनगर: विहिप नेता साध्वी प्राची शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने टीएमसी सांसद नुसरत जहां को लेकर कहा कि उन्होंने हिंदू धर्म में वापसी की है.
मीडिया से बातचीत में साध्वी प्राची ने कहीं ये बातें-
- नुसरत जहां हमारे समाज में आई हैं, हम उसका सम्मान करते हैं.
- नुसरत जैसी बेटियां आएं बहुत अच्छी बात है, उनका जीवन सुरक्षित है.
- हिंदू धर्म में महिलाओं का कितना सम्मान है उनको पता है.
- उलेमा को लेकर कहा कि वह हलाला को लेकर फतवे जारी करें.
मॉब लिंचिंग की घटना पर यह बोलीं साध्वी प्राची-
हिंदुस्तान के अंदर कुछ लोगों की सोच देश हित और राष्ट्रहित में नहीं है. यह लोग देश को तोड़ने की बात करते हैं. साध्वी ने बिना किसी का नाम लिए मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर कहा कि ध्रुव त्यागी मारा गया मुस्लिमों ने पीट-पीटकर हत्या की, डॉ. नारंग की दिल्ली के अंदर पीट-पीटकर हत्या 15-20 मुस्लिमों ने की, इन्हें भी न्याय दिलाया जाए. क्या किसी उलेमा ने इन लोगों को न्याय दिलाने की बात की.
जनसंख्या कानून बनाने की मांग-
ओवैसी के बेरोजगारी को लेकर दिए बयान पर कहा कि हिंदुओं के एक या दो बच्चे हैं. उनसे बेरोजगारी नहीं बढ़ रही है. 5 या 50 उनके घर में जो हो रहे हैं उनसे बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि उन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर उसे सख्ती के साथ देश के अंदर लागू करना चाहिए. इससे देश में विकास होगा और समाज भी सुरक्षित होगा.