ETV Bharat / state

बैंक की महिला कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का खुलासा, 5 लुटेरे गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जिले के थाना नई मंडी पुलिस ने आज महिला बैंककर्मी से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूट का माल भी बरामद कर लिया है.

5 लुटेरे गिरफ्तार
5 लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:55 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले की थाना नई मंडी पुलिस को लूट के एक मामले में सफलता हाथ लगी है. 11 मई को महिला बैंककर्मी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर किया है. साथ ही लूट का माल भी बरामद कर लिया है. सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत 11 मई को थाना क्षेत्र नई मण्डी में मोटरसाइकिल सवार 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधन बैंक में काम करने वाली युवती से 1 लाख 12 हजार रुपये, स्कूटी व मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया था.

महिला बैंक कलेक्शन एजेंट के साथ हुई थी लूट

दरअसल, बीती 11 मई को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उस समय दिनदहाड़े लाखों की लूट को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी, जब बंधन बैंक की एक स्कूटी सवार महिला कलेक्शन एजेंट, कलेक्शन कर बैंक वापस लौट रही थी. उसी समय बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर महिला कलेक्शन एजेंट को डराकर कलेक्शन कर इकठ्ठा किए गये एक लाख बारह हजार रूपये नकदी और महिला कर्मचारी की स्कूटी और मोबाइल को लूटकर फरार हो गए थे. मामले में थाना नई मण्डी पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए 5 लूटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बॉबी उर्फ रिंकज पुत्र रोहित निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी, हिमांशु उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार निवासी नसीरपुर थाना नई मण्डी, आकाश त्यागी पुत्र प्रदीप निवासी बिजौली थाना खरखौदा मेरठ, प्रशान्त उर्फ प्रियांशु पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी असोडा थाना कोतवाली देहात हापुड़, छोटा उर्फ राहुल पुत्र सतपाल निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी बताया है.

इसे भी पढे़ं- रायबरेली के गोकना श्मशान घाट पर रेत में दफन मिले सैकड़ों शव

लूट का माल बरामद

पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक लाख 12 हजार रुपये, एक्टिवा स्कूटी, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 3 चाकू बरामद किए गए हैं. आपको बता दें कि इस घटना के खुलासे के लिए आलाधिकारियों ने कई टीमों को इस पर लगाया था. सीओ मंडी ने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

मुजफ्फरनगर : जिले की थाना नई मंडी पुलिस को लूट के एक मामले में सफलता हाथ लगी है. 11 मई को महिला बैंककर्मी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर किया है. साथ ही लूट का माल भी बरामद कर लिया है. सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत 11 मई को थाना क्षेत्र नई मण्डी में मोटरसाइकिल सवार 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधन बैंक में काम करने वाली युवती से 1 लाख 12 हजार रुपये, स्कूटी व मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया था.

महिला बैंक कलेक्शन एजेंट के साथ हुई थी लूट

दरअसल, बीती 11 मई को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उस समय दिनदहाड़े लाखों की लूट को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी, जब बंधन बैंक की एक स्कूटी सवार महिला कलेक्शन एजेंट, कलेक्शन कर बैंक वापस लौट रही थी. उसी समय बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर महिला कलेक्शन एजेंट को डराकर कलेक्शन कर इकठ्ठा किए गये एक लाख बारह हजार रूपये नकदी और महिला कर्मचारी की स्कूटी और मोबाइल को लूटकर फरार हो गए थे. मामले में थाना नई मण्डी पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए 5 लूटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बॉबी उर्फ रिंकज पुत्र रोहित निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी, हिमांशु उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार निवासी नसीरपुर थाना नई मण्डी, आकाश त्यागी पुत्र प्रदीप निवासी बिजौली थाना खरखौदा मेरठ, प्रशान्त उर्फ प्रियांशु पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी असोडा थाना कोतवाली देहात हापुड़, छोटा उर्फ राहुल पुत्र सतपाल निवासी सुभाषनगर थाना नई मण्डी बताया है.

इसे भी पढे़ं- रायबरेली के गोकना श्मशान घाट पर रेत में दफन मिले सैकड़ों शव

लूट का माल बरामद

पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक लाख 12 हजार रुपये, एक्टिवा स्कूटी, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 3 चाकू बरामद किए गए हैं. आपको बता दें कि इस घटना के खुलासे के लिए आलाधिकारियों ने कई टीमों को इस पर लगाया था. सीओ मंडी ने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.