मुजफ्फरनगरः जिला प्रशासन ने पानीपत खटीमा हाईवे (Panipat Khatima Highway) की जद में आ रहे कई धर्मस्थलों व दुकानों को हटवा दिया है. शेरनगर की 18 दुकानें को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, अन्य दुकानों को 24 घंटे की मोहलत दी गई. एसडीएम परमानंद झा ने हाईवे के लोगों से अपील की है कि वह अतिक्रमण खुद ही हटा लें वरना प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.
उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा के नेतृत्व में सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव फोर्स के साथ शेरनगर पहुंचे. वहां हाईवे निर्माण की जद में आ रहे धर्मस्थलों की प्रबंध समिति से बातचीत के बाद धर्मस्थलों को हटाया गया. शेर नगर की 42 दुकानें हाईवे की जद में आ रही थीं, इन दुकानों के मालिकों को मुआवजा दिया जा रहा है.
नोटिस के बावजूद दुकानें न हटवाने पर जेसीबी से 18 दुकानों को ध्वस्त कराया गया. 24 दुकानों के मालिकों को 24 घंटे की मोहलत दी गई. धर्मस्थलों की प्रबंध समितियों को भी मुआवजा दिया जाएगा. एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि दोनों की फाइल तैयार हो चुकी है. कार्रवाई के दौरान सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव व पुलिस टीम मौजूद थी.