ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर और मेरठ में जयंती पर चौधरी चरण सिंह की फोटो बैनर से गायब होने पर किसान नाराज, ये बोले राकेश टिकैत

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 8:38 PM IST

मुजफ्फरनगर और मेरठ में 120वीं जयंती के मौके पर चौधरी चरण सिंह की फोटो बैनर से गायब होने पर किसानों और किसान नेता राकेश टिकैत ने गहरी नाराजगी जताई. इसे लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

मुजफ्फरनगर/मेरठः मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की 120वीं जयंती के मौके पर सरकार द्वारा बसों और जगह-जगह लगाए गए बैनर और पोस्टर पर चौधरी चरण सिंह की फोटो गायब होने पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने गहरी नाराजगी जताई. वहीं, मेरठ में भी आयोजित कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह की फोटो मंच से गायब होने पर किसानों ने कड़ी नाराजगी जताई.

राकेश टिकैत ने बैनर की ओर इशारा कर बोला कि यहां मोदी और योगी की तस्वीर तो है लेकिन जिसके यहां बारात जा रही है उसकी तस्वीर तो होनी चाहिए न. वहीं, राकेश टिकैत के साथ आए किसानों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पोस्टर पर न होने पर नाराजगी जताई.

टिकैत ने तंज भरे अंदाज में कहा कि यहां चौधरी चरण सिंह की पोस्टर होनी चाहिए थी, इधर योगी आदित्यनाथ की तस्वीर है इधर पीएम मोदी की तस्वीर है तो जिसके यहां बारात जा रही है उसकी तस्वीर और नाम तो होना चाहिए.

मुजफ्फरनगर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत.

राकेश टिकैत बोले, युवा नशे से दूर रहें
मुजफ्फरनगर के सिसौली में जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है. अगर आंकड़ों की बात करें तो अकेले सिसौली कस्बे से ही 18 से 20 करोड़ रुपए एक साल में नशे में खर्च हो जाते हैं. युवा पीढ़ी को समझना होगा कि नशे से दूर रहकर ही आप अपना अपने परिवार का व देश का भविष्य बना सकते हैं. टिकैत ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर यात्रा निकालने की भी बात कहते हुए कहा कि कब कहां से कहां तक ट्रैक्टर यात्रा निकालनी है वह समय आने पर आपको बता दिया जाएगा. कार्यक्रम में भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत,राष्ट्रीय लोक दल के विधायक राजपाल बालियान, विधायक प्रसन्न चौधरी समेत कई किसानों ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत व खाप चौधरियों ने संदीप बालियान पुत्र जगबीर सिंह सिसौली को सहायक चकबंदी अधिकारी बनने पर व गोल्डन बेल्स एकेडमी की छात्रा तनिष्का पुत्री परविंदर दूल्हेरा को दसवीं की परीक्षा में 99% अंक लाने पर सम्मानित किया. कार्यक्रम में रालोद के विधायक राजपाल बालियान, प्रसन्न चौधरी, भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत, युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद, किसान नेत्री सोनिया मान, बाबा श्याम सिंह ने भी युवाओं को संबोधित किया.

मेरठ में किसानों ने ऐसे जताई नाराजगी.

मेरठ में भी किसानों ने जताई नाराजगी
वहीं, मेरठ में प्रशासन की ओर से सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किसान सम्मान दिवस में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जयंती के मौके पर मंच पर किसानों के मसीहा कहे जाने वाले देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की फोटो न लगाए जाने से किसान काफी नाराज नजर आए. मंच के नीचे उनकी छोटी सी तस्वीर लगाए जाने पर किसानों ने गुस्सा जताया. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने इसे लेकर आपत्ति जताई. कहा गया कि मंच पर जो फोटो लगी है उसमें पीएम मोदी और सीएम योगी की तो तस्वीर है लेकिन किसान नेता चौधरी चरण सिंह की तस्वीर गायब है. इससे किसान खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. किसानों ने इसे लेकर विरोध जताया.

किसान दिवस पर दी गई आधुनिक तकनीक की जानकारी
वाराणसी में देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर शुक्रवार को कृषि भवन कलेक्ट्री फार्म प्रांगण में रबी उत्पादन गोष्ठी एवं किसान सम्मान दिवस मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल रहे. जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी. मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि जब इस देश का किसान खुशहाल रहेगा, तभी हमारा देश खुशहाल होगा. अंत में मुख्य अतिथि पूनम मौर्या एवं मुख्य विकास अधिकारी ने सयुंक्त रूप से कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यान विभाग की ओर से कुल 24 कृषकों को पुरस्कार प्रदान किया.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में खाली प्लॉट से SBI में घुसे चोर, स्ट्रांग रूम से 2 किलो सोना किया पार

मुजफ्फरनगर/मेरठः मुजफ्फरनगर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की 120वीं जयंती के मौके पर सरकार द्वारा बसों और जगह-जगह लगाए गए बैनर और पोस्टर पर चौधरी चरण सिंह की फोटो गायब होने पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने गहरी नाराजगी जताई. वहीं, मेरठ में भी आयोजित कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह की फोटो मंच से गायब होने पर किसानों ने कड़ी नाराजगी जताई.

राकेश टिकैत ने बैनर की ओर इशारा कर बोला कि यहां मोदी और योगी की तस्वीर तो है लेकिन जिसके यहां बारात जा रही है उसकी तस्वीर तो होनी चाहिए न. वहीं, राकेश टिकैत के साथ आए किसानों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पोस्टर पर न होने पर नाराजगी जताई.

टिकैत ने तंज भरे अंदाज में कहा कि यहां चौधरी चरण सिंह की पोस्टर होनी चाहिए थी, इधर योगी आदित्यनाथ की तस्वीर है इधर पीएम मोदी की तस्वीर है तो जिसके यहां बारात जा रही है उसकी तस्वीर और नाम तो होना चाहिए.

मुजफ्फरनगर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत.

राकेश टिकैत बोले, युवा नशे से दूर रहें
मुजफ्फरनगर के सिसौली में जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है. अगर आंकड़ों की बात करें तो अकेले सिसौली कस्बे से ही 18 से 20 करोड़ रुपए एक साल में नशे में खर्च हो जाते हैं. युवा पीढ़ी को समझना होगा कि नशे से दूर रहकर ही आप अपना अपने परिवार का व देश का भविष्य बना सकते हैं. टिकैत ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर यात्रा निकालने की भी बात कहते हुए कहा कि कब कहां से कहां तक ट्रैक्टर यात्रा निकालनी है वह समय आने पर आपको बता दिया जाएगा. कार्यक्रम में भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत,राष्ट्रीय लोक दल के विधायक राजपाल बालियान, विधायक प्रसन्न चौधरी समेत कई किसानों ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत व खाप चौधरियों ने संदीप बालियान पुत्र जगबीर सिंह सिसौली को सहायक चकबंदी अधिकारी बनने पर व गोल्डन बेल्स एकेडमी की छात्रा तनिष्का पुत्री परविंदर दूल्हेरा को दसवीं की परीक्षा में 99% अंक लाने पर सम्मानित किया. कार्यक्रम में रालोद के विधायक राजपाल बालियान, प्रसन्न चौधरी, भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत, युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद, किसान नेत्री सोनिया मान, बाबा श्याम सिंह ने भी युवाओं को संबोधित किया.

मेरठ में किसानों ने ऐसे जताई नाराजगी.

मेरठ में भी किसानों ने जताई नाराजगी
वहीं, मेरठ में प्रशासन की ओर से सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किसान सम्मान दिवस में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जयंती के मौके पर मंच पर किसानों के मसीहा कहे जाने वाले देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की फोटो न लगाए जाने से किसान काफी नाराज नजर आए. मंच के नीचे उनकी छोटी सी तस्वीर लगाए जाने पर किसानों ने गुस्सा जताया. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने इसे लेकर आपत्ति जताई. कहा गया कि मंच पर जो फोटो लगी है उसमें पीएम मोदी और सीएम योगी की तो तस्वीर है लेकिन किसान नेता चौधरी चरण सिंह की तस्वीर गायब है. इससे किसान खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. किसानों ने इसे लेकर विरोध जताया.

किसान दिवस पर दी गई आधुनिक तकनीक की जानकारी
वाराणसी में देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर शुक्रवार को कृषि भवन कलेक्ट्री फार्म प्रांगण में रबी उत्पादन गोष्ठी एवं किसान सम्मान दिवस मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल रहे. जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी. मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि जब इस देश का किसान खुशहाल रहेगा, तभी हमारा देश खुशहाल होगा. अंत में मुख्य अतिथि पूनम मौर्या एवं मुख्य विकास अधिकारी ने सयुंक्त रूप से कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यान विभाग की ओर से कुल 24 कृषकों को पुरस्कार प्रदान किया.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में खाली प्लॉट से SBI में घुसे चोर, स्ट्रांग रूम से 2 किलो सोना किया पार

Last Updated : Dec 23, 2022, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.