ETV Bharat / state

राज्य मंत्री कपिल देव के खिलाफ प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 10:46 AM IST

योगी सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव के खिलाफ मंगलवार को जमकर प्रदर्शन हुआ. विरोधियों ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. राज्य मंत्री कपिल देव हाल ही में एक मोबाइल फोन की लांचिंग में शामिल हुए थे. कंपनी पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. मामले में राज्य मंत्री कपिल देव के भाई समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

राज्य मंत्री कपिल देव के खिलाफ प्रदर्शन
राज्य मंत्री कपिल देव के खिलाफ प्रदर्शन

मुजफ्फरनगरः स्वदेशी के नाम पर फर्जी मोबाइल कंपनी खोलकर पीएम और सीएम के फोटो लगाकर लोगों को गुमराह करने के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मंगलवार को इस मामले में कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ. राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग की गई.

राज्य मंत्री कपिल देव
राज्य मंत्री कपिल देव

ये था मामला
सोमवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया गया. इसमें कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के भाई ललित अग्रवाल समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. हजरतगंज की चौकी दक्षिणी के प्रभारी दिनेश कुमार शुक्ला की लिखाई गई इस रिपोर्ट में कपिल देव अग्रवाल के भाई ललित अग्रवाल, एक प्रसिद्ध अखबार से जुड़ी कंपनी के पदाधिकारी नरेंद्र नाथ निगम, दीपक श्रीवास्तव और राम बाबू मंडल को नामजद किया गया है. इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने एक ऐसी कंपनी का मोबाइल फोन लांच किया और प्रचार किया है, जो कंपनी अभी तक शुरू भी नहीं हुई है. इस कंपनी में जिस व्यक्ति को मुख्य कर्ताधर्ता दिखाया जा रहा है, बताया जाता है कि वह सुल्तानपुर का एक सामान्य युवक है. आरोप है कि कंपनी की कहीं कोई जमीन या प्लांट भी अभी नहीं है. कमाल की बात कंपनी के उद्घाटन में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल खुद पहुंचे. इस कंपनी के मोबाइल को स्वदेशी मोबाइल बताकर लांच किया. मोबाइल के होर्डिंग में बिना किसी अनुमति के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो भी लगा दिए. इसकी शिकायत जैसे ही प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची तो वहां से मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाया गया. इसके बाद उन्होंने तत्काल ही सख्त रुख अपनाया और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.

बर्खास्त करने की मांग, किया प्रदर्शन
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आप सांसद संजय सिंह समेत सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नूतन ठाकुर ने कपिल देव अग्रवाल को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के मुजफ्फरनगर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और उनके भाई ललित अग्रवाल के खिलाफ अहिल्याबाई चौक पर प्रदर्शन किया गया. इसमें शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. इस पूरे प्रकरण में संलिप्त बताए जा रहे भाजपा की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री निलिमा कटियार, विधायक देवमणि द्विवेदी के भी इस्तीफे व ललित अग्रवाल की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई.

ये रहे प्रदर्शन में शामिल
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष शारदा देवी, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, शहर महासचिव राजेंद्र पाल बिल्लू, शहर सचिव सगीर मलिक, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, महिला शहर अध्यक्ष नीलम गौतम, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष याकूब प्रधान, अनुसूचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील झंझोट, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी सभासद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रजत सिंघल, बिलाल मोहम्मद, वसीम सैफी, सलीम अंसारी, गययूर अली, इरफान मलिक,सादिक राव, हाजी नूरहसन, अहमद हुसैन, मुकर्रम राव, नईम आदि शामिल रहे.

मुजफ्फरनगरः स्वदेशी के नाम पर फर्जी मोबाइल कंपनी खोलकर पीएम और सीएम के फोटो लगाकर लोगों को गुमराह करने के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मंगलवार को इस मामले में कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ. राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग की गई.

राज्य मंत्री कपिल देव
राज्य मंत्री कपिल देव

ये था मामला
सोमवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया गया. इसमें कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के भाई ललित अग्रवाल समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. हजरतगंज की चौकी दक्षिणी के प्रभारी दिनेश कुमार शुक्ला की लिखाई गई इस रिपोर्ट में कपिल देव अग्रवाल के भाई ललित अग्रवाल, एक प्रसिद्ध अखबार से जुड़ी कंपनी के पदाधिकारी नरेंद्र नाथ निगम, दीपक श्रीवास्तव और राम बाबू मंडल को नामजद किया गया है. इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने एक ऐसी कंपनी का मोबाइल फोन लांच किया और प्रचार किया है, जो कंपनी अभी तक शुरू भी नहीं हुई है. इस कंपनी में जिस व्यक्ति को मुख्य कर्ताधर्ता दिखाया जा रहा है, बताया जाता है कि वह सुल्तानपुर का एक सामान्य युवक है. आरोप है कि कंपनी की कहीं कोई जमीन या प्लांट भी अभी नहीं है. कमाल की बात कंपनी के उद्घाटन में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल खुद पहुंचे. इस कंपनी के मोबाइल को स्वदेशी मोबाइल बताकर लांच किया. मोबाइल के होर्डिंग में बिना किसी अनुमति के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो भी लगा दिए. इसकी शिकायत जैसे ही प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची तो वहां से मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाया गया. इसके बाद उन्होंने तत्काल ही सख्त रुख अपनाया और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.

बर्खास्त करने की मांग, किया प्रदर्शन
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आप सांसद संजय सिंह समेत सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नूतन ठाकुर ने कपिल देव अग्रवाल को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के मुजफ्फरनगर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और उनके भाई ललित अग्रवाल के खिलाफ अहिल्याबाई चौक पर प्रदर्शन किया गया. इसमें शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. इस पूरे प्रकरण में संलिप्त बताए जा रहे भाजपा की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री निलिमा कटियार, विधायक देवमणि द्विवेदी के भी इस्तीफे व ललित अग्रवाल की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई.

ये रहे प्रदर्शन में शामिल
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर उपाध्यक्ष शारदा देवी, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, शहर महासचिव राजेंद्र पाल बिल्लू, शहर सचिव सगीर मलिक, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, महिला शहर अध्यक्ष नीलम गौतम, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष याकूब प्रधान, अनुसूचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील झंझोट, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी सभासद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रजत सिंघल, बिलाल मोहम्मद, वसीम सैफी, सलीम अंसारी, गययूर अली, इरफान मलिक,सादिक राव, हाजी नूरहसन, अहमद हुसैन, मुकर्रम राव, नईम आदि शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.