मेरठ: पश्चमी उत्तर प्रदेश में योगी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. शुक्रवार की रात में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध असलहा और चोरी की बाइक बरामद हुई है. अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी की धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल
थाना लिसाड़ीगेट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बजौट रोड पर दो संदिग्ध युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रशांत कपिल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में 25 हजार का इनामी बदमाश सिराज पुत्र रजा मोहम्मद निवासी श्याम नगर थाना लिसाड़ीगेट गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने आनन फानन में घायल इनामी को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
कई मुकदमों में चल रहा था वांछित
पुलिस ने देर रात तक फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. 25 हजार के इनामी कुख्यात की गिरफ्तारी से जहां पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, वहीं स्थानीय लोगों को राहत मिली है.
सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बताया कि पकड़ा गया घायल बदमाश एक शातिर लुटेरा है. मुखबिर की सूचना पर 25000 के इनामी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से देसी असलहे और कारतूस बरामद किए गए हैं. सिराज नाम का यह बदमाश हथियारों के बल पर लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.