मुजफ्फरनगर: जिले की बुढ़ाना कोतवाली(budhana kotwali) क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक पुजारी की मौत(priest died in suspicious circumstances ) हो गई. मंदिर के पुजारी नकली कश्यप का शव गांव के पास ही गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
क्या है पूरा मामला
मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के नगवा गांव का है, यहां के निवासी और पुजारी 60 वर्षीय नकली कश्यप का शव रविवार की दोपहर को गांव के पास एक गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंदिर के पुजारी नकली कश्यप 1 दिन पूर्व लापता हो गए थे, जिनकी तलाश परिवार लगातार कर रहा था. रविवार को अचानक उनका शव गांव के पास गन्ने के खेत में मिला है.
इसे भी पढ़ें- विवाहिता की संदिग्ध मौत,दहेज हत्या का आरोप
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों की शिकायत के अनुसार पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.