मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भाजपा की गंगा यात्रा 27 जनवरी को शुरू होकर 31 जनवरी को कानपुर में गंगा घाट पर समाप्त होगी. वहीं 27 तारीख की शाम को मुजफ्फरनगर के गंगा घाट किनारे रामराज मॉडर्न इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
रामराज गंगा घाट से लेकर जनसभा स्थल तक पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था है. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रामराज में लैंडिंग करेंगे और उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा की गंगा यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे.सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां बड़े स्तर पर चल रही है.
इसे भी पढ़ें:-यूपी के पं. छन्नू लाल को पद्म विभूषण और मोहम्मद शरीफ समेत 8 को पद्मश्री