मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है और प्रसिद्ध सर्राफ रामकुमार ज्वेलर्स के यहां हुई 76 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के माल की बरामदगी की है और 4 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है. उनके नाम तुषार शर्मा उर्फ लक्की, अभिषेक शर्मा, केतन उर्फ कन्नू, कन्हैया वर्मा उर्फ मोंटी है.
दुकान के मालिक पराग गोयल ने बताया कि घटना के दिन शाम को 4:00 बजे के आस-पास एक युवक आया और उसने ज्वेलरी कर्मचारियों से चेन दिखाने की बात की. उसने चेन देखते-देखते चैन से भरा डब्बा अपने थैले में रख लिया. शाम को स्टॉक मिलाते समय जब सोने की चैन से भरा डब्बा कम पाया गया तो सर्राफ सहित सभी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में पुलिस को रात को ही सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी अपने कब्जे में लेकर जांच की. इस घटना के बाद कोतवाली प्रभारी आनंद मिश्रा ने थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर में 7 नवंबर को मुकदमा दर्ज कर लिया था.
इसे भी पढ़ेः दिन में करते थे निगरानी और रात में चोरी, शातिरों ने किया खुलासा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी के साथ सर्विलांस टीम का गठन किया गया था. सभी टीमों के सफल प्रयासों, फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया. पुलिस ने उनके पास से सोने की चेन से भरा डब्बे को भी बरामद कर लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
मुजफ्फरनगर के मशहूर सर्राफ राम कुमार की शॉप से 6 नवंबर को हुई लगभग 76 लाख की चोरी का खुलासा करने पर एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने पुलिस की कार्रवाई से खुश होकर 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की. वहीं, शहर के समस्त व्यापारियों ने भी मुजफ्फरनगर पुलिस को सम्मानित कर उनका गौरव बढ़ाया. साथ ही पुलिस ने व्यापारियों को हिदायत दी है कि दुकान पर काम करने वाले लड़कों की गुणवत्ता परखने के बाद ही दुकान पर रखें.
इस संबंध में पुलिस लाईन में पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में भगत सिंह रोड पर स्थित रामकुमार ज्वेलर्स के यहां से 76 लाख की चोरी हुई थी, जिसमें 46 सोने की चैन से भरे बाक्स की चोरी हुई थी, जिसकी शत-प्रतिशत बरामदगी हो गई. एसएसपी अभिषेक यादव ने घटना का तरीका बताते हुए कहा कि अभियुक्त अभिषेक ने पूछताछ के दौरान बताया कि चोरी की योजना करीब डेढ़ माह पूर्व मेरे साथ राम कुमार ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले साथी कर्मचारी केतन उर्फ कुन्नू एवं कन्हैया वर्मा उर्फ मोंटी के साथ मिलकर बनाई थी. इसमें मेरे अपने मित्र तुषार शर्मा उर्फ लक्की के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.