मुजफ्फरनगरः जनपद के थाना शाहपुर पुलिस ने डकैती की घटना का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस आदि बरामद किए हैं.
मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना के सब इंस्पेक्टर विष्णु गौतम ने बताया कि बीती दो और तीन मार्च की रात बुढाना शाहपुर रोड पर सोरम गांव के जंगल में बने बिजली के अस्थाई स्टोर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने स्टोर कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती डाली थी.
इस संबंध में थाना शाहपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देहात को खुलासे के निर्देश दिए गए थे. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 2-3 मार्च की रात को थानाक्षेत्र शाहपुर तथा विगत 14 फरवरी को थानाक्षेत्र बुढाना में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. उक्त बदमाश दिन में रेकी कर डकैती करने की योजना बनाते थे तथा रात में डकैती की वारदात अंजाम देते थे.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान आलम पुत्र रहीश निवासी खिवाई थाना सरूरपुर व नईम पुत्र यामीन निवासी खिवाई, मेरठ के रूप में हुई है. बदमाशों के कब्जे से असलहे समेत काफी सामान बरामद किया गया है.