मुजफ्फरनगर: पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुई धनवीर की हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. करीब एक सप्ताह पूर्व मिले अज्ञात शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
- मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी मार्ग का है.
- 18 जनवरी की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था.
- शव की पहचान रामपुरी निवासी धनवीर के रूप में हुई थी.
- धनवीर के भाई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
- हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था.
- एसटीएफ की टीम को भी घटना के खुलासे में लगाया गया था.
- शनिवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
- आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त कार, मृतक का आधार कार्ड, पासबुक, विकलांग प्रमाण पत्र बरामद किया गया है.
पुलिस ने आकाश, राजू, गजेंद्र और ब्रजपाल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ब्रजपाल ने बताया कि धनवीर उसे टुंडा कहता था. यह बात उसे बुरी लगती थी. इसीलिए आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. ब्रजपाल मृतक धनवीर का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
- हरीश भदौरिया, सीओ सिटी
यह भी पढ़ें- घर में घुसकर युवक ने महिला को चाकू से गोदा, मां को बचाने पहुंची बेटी भी घायल