मुजफ्फरनगर: जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में बीती 17 जनवरी को हुई व्यापारी राफे खां की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. अज्ञात कार सवार हमलावरों ने गोलियां बरसाकर व्यापारी की हत्या कर दी थी. व्यापारी अपने गांव जोगियाखेड़ा जा रहा था. हत्या के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष था. स्थानीय लोग पुलिस पर हत्या के खुलासे का दबाव बना रहे थे.
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
- पुलिस ने व्यापारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- फुगाना थाना पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
- पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम दिलशाद, इकराम और महताब बताए हैं.
- आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.
- पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे पैसों के लेनदेन का मामला सामने आया है.
- गिरफ्तार आरोपी दिलशाद के पास व्यापारी राफे खां का करीब 20 लाख रुपया था.
- पैसे न देने पड़ें इसलिए दिलशाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
व्यापारी राफे खां और दिलशाद की मुर्गी दाना और सीमेंट के कारोबार में साझेदारी थी. दिलशाद पर करीब 20 लाख रुपये का बकाया था. पुलिस ने दिलशाद, इकराम और महताब को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचे बरामद किए गए हैं.
नेपाल सिंह, एसपी देहात