मुजफ्फरनगर: जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे के साथ एक लाइसेंसी बंदूक मिली है, वहीं इनके पास से असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए युवक अलग-अलग राज्यों में असलहे की सप्लाई करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया है.
जंगल में चल रही थी असलहा फैक्ट्री
नई मंडी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के ही एक जंगल में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री को पकड़ा है. अचानक छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे के साथ उन्हें बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं. वहीं तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान बरामद
पकड़े गए तीनों युवकों की शिनाख्त चन्द्रसेन सैनी पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम शेर नगर थाना नई मंडी, सोनू पुत्र श्योराज सिंह निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा और अरुण शर्मा पुत्र महावीर निवासी बेहडा थाना के रहने वाले हैं. वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से 2 मस्कट 12 बोर, 2 मसक्ट 315 बोर, 2 तमंचे 315 बोर, 1 लाइसेंसी बंदूक डबल बैरल, 19 हैमर बरामद किए गए हैं. वहीं असलहे के उपकरण, हथौड़ी, वेल्डिंग मशीन और ड्रिल मशीन समेत 1 बाइक बरामद की है.