मुजफ्फरनगरः नागरिकता संसोधन बिल को लेकर देश में जगह-जगह उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों को अलर्ट पर रखा गया है. जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया.
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मुजफ्फरनगर में फ्लैग मार्च
नागरिकता संशोधन बिल के चलते देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार को जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और व्यस्तम बाजारों में डॉग स्कवॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ आलाधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों के सामानों की बारीकी से तलाशी ली गई.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग को लेकर छात्रों ने लिखा खून से खत
जनपद में लगातार विभिन्न पॉइंट्स पर चेकिंग की जा रही है. सम्पूर्ण अलर्टनेस के तहत सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग कराई जा रही है, जिसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजानिक स्थल और अन्य जगह शामिल हैं.
-अभिषेक यादव, एसएसपी