ETV Bharat / state

जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार - एसएसपी अभिषेक यादव

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से शराब, खाली पौव्वे और रैपर सहित कई करोड़ों रुपये का माल बरामद किया गया है.

poisoning brewery factory busted in muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर में जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 11:50 PM IST

मुजफ्फरनगर : थाना मंसूरपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री से अंतर्राज्यीय 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि 4 आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 3 गाड़ी, 24 हजार लीटर शराब, 55 हजार खाली पव्वे, 20 हजार ढक्कन, 82 हजार रैपर अंग्रेजी शराब के बरामद किए हैं. फैक्ट्री से करोड़ों रुपये के उपकरण बरामद किए गए हैं.

poisoning brewery factory busted in muzaffarnagar
बरामद सामान.

बताया जा रहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में इस जहरीली शराब की सप्लाई होती थी. पकड़े गए 13 आरोपियों के खिलाफ करीब 28 मुकदमें यूपी के थानों में दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

poisoning brewery factory busted in muzaffarnagar
बरामद सामान.

नकली शराब सहित करोड़ों का माल बरामद

दरअसल, बुलन्दशहर जनपद में नकली शराब 'मिस इंडिया' से हुई 5 लोगों की मौत की सनसनी के बीच ही एसएसपी अभिषेक यादव ने बड़ा गुडवर्क करते हुए पंचायत चुनाव में आर्डर तैयार करने में जुटे अंतरराज्यीय अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनसे 3 गाड़ियों के साथ ही तोहफा और 'मिस इंडिया' ब्रांड की नकली शराब सहित करोड़ों रुपये का माल बरामद किया गया है. गिरोह के 4 सदस्य पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इस नकली शराब का प्रयोग पंचायत चुनाव के दौरान किया जाना था. पुलिस इस गिरोह को आर्डर देने वाले प्रधानों, प्रत्याशियों व अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.

poisoning brewery factory busted in muzaffarnagar
बरामद गाड़ी.

एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा शुक्रवार दोपहर रिजर्व पुलिस लाइन के सभाकक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान क्राइम ब्रांच और थाना मंसूरपुर पुलिस टीम द्वारा अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश किए जाने की जानकारी मीडिया कर्मियों को दी गई. एसएसपी अभिषेक यादव के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर पुलिस का यह एक ओर बड़ा कारनामा है.

poisoning brewery factory busted in muzaffarnagar
जांच में जुटी पुलिस.

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखतेे हुए जनपद में पुलिस टीम को अवैध शराब निर्माण रोकने, इसकी तस्करी में लगे लोगों और गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय किया गया था. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना मंसूरपुर क्षेत्र के औद्योगिक एरिया बेगराजपुर से अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ टीम द्वारा किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इस अवैध कारोबार में संलिप्त 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए इनसे भारी मात्रा में रैक्टिफाइड, तोहफा-मिस इंडिया ब्रांड की नकली शराब, अंग्रेजी कंपनी की शराब के होलोग्राम, ढक्कन, रैपर, पव्वे आदि सहित करोड़ों रुपये का माल बरामद किया है.

मुजफ्फरनगर : थाना मंसूरपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री से अंतर्राज्यीय 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि 4 आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 3 गाड़ी, 24 हजार लीटर शराब, 55 हजार खाली पव्वे, 20 हजार ढक्कन, 82 हजार रैपर अंग्रेजी शराब के बरामद किए हैं. फैक्ट्री से करोड़ों रुपये के उपकरण बरामद किए गए हैं.

poisoning brewery factory busted in muzaffarnagar
बरामद सामान.

बताया जा रहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में इस जहरीली शराब की सप्लाई होती थी. पकड़े गए 13 आरोपियों के खिलाफ करीब 28 मुकदमें यूपी के थानों में दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

poisoning brewery factory busted in muzaffarnagar
बरामद सामान.

नकली शराब सहित करोड़ों का माल बरामद

दरअसल, बुलन्दशहर जनपद में नकली शराब 'मिस इंडिया' से हुई 5 लोगों की मौत की सनसनी के बीच ही एसएसपी अभिषेक यादव ने बड़ा गुडवर्क करते हुए पंचायत चुनाव में आर्डर तैयार करने में जुटे अंतरराज्यीय अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनसे 3 गाड़ियों के साथ ही तोहफा और 'मिस इंडिया' ब्रांड की नकली शराब सहित करोड़ों रुपये का माल बरामद किया गया है. गिरोह के 4 सदस्य पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इस नकली शराब का प्रयोग पंचायत चुनाव के दौरान किया जाना था. पुलिस इस गिरोह को आर्डर देने वाले प्रधानों, प्रत्याशियों व अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.

poisoning brewery factory busted in muzaffarnagar
बरामद गाड़ी.

एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा शुक्रवार दोपहर रिजर्व पुलिस लाइन के सभाकक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान क्राइम ब्रांच और थाना मंसूरपुर पुलिस टीम द्वारा अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश किए जाने की जानकारी मीडिया कर्मियों को दी गई. एसएसपी अभिषेक यादव के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर पुलिस का यह एक ओर बड़ा कारनामा है.

poisoning brewery factory busted in muzaffarnagar
जांच में जुटी पुलिस.

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखतेे हुए जनपद में पुलिस टीम को अवैध शराब निर्माण रोकने, इसकी तस्करी में लगे लोगों और गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय किया गया था. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना मंसूरपुर क्षेत्र के औद्योगिक एरिया बेगराजपुर से अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ टीम द्वारा किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इस अवैध कारोबार में संलिप्त 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए इनसे भारी मात्रा में रैक्टिफाइड, तोहफा-मिस इंडिया ब्रांड की नकली शराब, अंग्रेजी कंपनी की शराब के होलोग्राम, ढक्कन, रैपर, पव्वे आदि सहित करोड़ों रुपये का माल बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.