मुजफ्फरनगर: जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बोपाड़ा गांव की घटना है. एक युवक को सरकारी असलाह AK-47 हाथ में लेकर फोटो खिंचवाकर वाट्सऐप और फेसबुक स्टेटस पर लगाना भारी पड़ गया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. युवक थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाड़ा का रहने वाला है.
मामला मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के बोपडा गांव का है. इसी गांव का रहने वाले गोपाल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह फोटो 2017 में यानी आज से तीन साल पुरानी है. यह फोटो मंसूरपुर थाने की बैरक में ली गई बताई जाती है. प्राथमिक पड़ताल में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक युवक का एक पुलिसकर्मी के साथ उठना-बैठना था. उसी का लाभ उठाकर युवक ने सरकारी AK-47 के साथ यह फोटो ले ली. इस फोटो को अब युवक ने अपने स्टेटस पर लगाया था, जिसके बाद यह फोटो वायरल हो गई.
फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की गई थी. इसमें गोपाल नाम का एक युवक AK-47 लेकर खड़ा है. यह फोटो लगभग तीन वर्ष पुरानी है. तीन वर्ष बाद उसने फेसबुक और वाट्सऐप पर फोटो लगाई और वह वायरल हो गई. इस पर मुजफ्फरनगर पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया गोपाल मेडिकल कॉलेज का स्टूडेंट है. इसके साथ ही शराब के नशे में कई बार लोगों से झगड़ा कर चुका है.