मुजफ्फरनगर: पुरकाजी के मोहल्ला में लोगों ने पुलिस प्रशासन पर पुष्प वर्षा की है. लोगों का कहना है कि पुलिस ने कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में व्यवस्था सुधारने में दिन रात एक किया है. जनता ने सीओ सदर कुलदीप सिंह और पुरकाजी कोतवाल सुभाष गौतम की प्रशंसा की है.
पुलिस टीम पर बरसाए फूल
मामला पुरकाजी के मौहल्ला का है. जहां बुधवार को गोयान निवासी पंडित भानू शर्मा के नेतृत्व में सीओ सदर कुलदीप सिंह, पुरकाजी कोतवाल सुभाष गौतम और कस्बा इंचार्ज प्रेमपाल यादव समेत पुलिस टीम पर मोहल्ले के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए छतों से पुष्प वर्षा की. साथ ही पुलिस टीम की जमकर प्रशंसा की.
सीओ, कोतवाल, कस्बा इंचार्ज और नगर पंचायत के ईओ मनोज यादव को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया. सीओ सदर कुलदीप सिंह ने जनता से लॉकडाउन का पालन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की.
नियमों का पालन करना होगा सच्चा सम्मान
सीओ सदर कुलदीप सिंह ने कहा आप लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहे यही हम लोगों के सच्चे सम्मान की बता होगी. पंडित भानू शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत , मीडिया और पुरकाजी स्वास्थ्य विभाग विश्व में फैले कोरोना वायरस को भगाने में जान पर खेलकर काम कर रहे है, जिनका सम्मान जरूरी है.