मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस को लेकर जिले में प्रशासन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस को लेकर बहुत गंभीर है. आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए समय भी निर्धारित किया गया है. इसी कड़ी में दवा के थोक बाजार को 12:00 बजे से 4:00 बजे तक खोलने के निर्देश हैं.
इतना ही नहीं यहां सिर्फ दवाओं के फुटकर दुकानदारों को ही दवा देने की छूट है. आम दुकानदारों को यहां दवा देने की मनाही है. इसके बावजूद यहां दवा व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. इस बारे में जब केमिस्ट यूनियन के महामंत्री अनिरुद्ध से बात की गई तो उन्होंने इसका ठीकरा प्रशासन पर फोड़ते हुए कहा कि हमने तो प्रशासन को कहा है कि यहां आम आदमी को न आने दें.
वहीं जब ईटीवी भारत ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां हर चीज की बिक्री के लिए समय निर्धारित किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना प्रशासन और दुकानदारों जिम्मेदारी है. हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा तभी सोशल डिस्टेंसिंग सफल हो पाएगी.