मुजफ्फरनगर: देश के कई मंदिरों में नंदी की प्रतिमा द्वारा दूध पीने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में ये चर्चा मुजफ्फरनगर पहुंची तो श्रदालुओं की भीड़ मंदिरों की और दौड़ पड़ी और प्रतिमा को दूध पिलाना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि नंदी की प्रतिमा दूध पी रही है, जिससे लोग बढ़ चढ़कर दूध पिलाने में हिस्सा ले रहे हैं.
मंदिर में नंदी को दूध पिला रहे लोग-
- जनपद के चन्धेड़ी, परासौली, हुसैनपुर, भोपा, शाहपुर आदि गांवों के मंदिर में भक्तों द्वारा नंदी को दूध पिलाने का वीडियो सामने आया है.
- श्रदालुओं का कहना था कि कई कुंटल दूध नंदी को पिला दिया गया है.
- छोटे बच्चों का कहना था कि हम अपनी पढ़ाई के लिए आशीर्वाद लेने आए थे.
- अब इस मामले को लोगों की आस्था कहें या फिर अंधविश्वास, लेकिन लोग मंदिरों में लोग नंदी की प्रतिमा को दूध पिला रहे हैं.