ETV Bharat / state

मंदिरों में नंदी की प्रतिमा का दूध पीना आज भी जारी, कई क्विंटल दूध अर्पित - मुजफ्फरनगर में नंदी की प्रतिमा पी रही दूध

मुजफ्फरनगर जिले में नंदी की प्रतिमा के दूध पीने की बात जब लोगों को मालूम चली तो बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे. लोगों ने नंदी को दूध पिलाया. श्रद्धालुओं का कहना है कि दूध न तो नीचे गिर रहा है और न ही नंदी के ऊपर, बल्कि सीधे नंदी के मुंह में धीरे-धीरे जा रहा है.

दूध पीती नंदी की प्रतिमा.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 5:18 PM IST

मुजफ्फरनगर: देश के कई मंदिरों में नंदी की प्रतिमा द्वारा दूध पीने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में ये चर्चा मुजफ्फरनगर पहुंची तो श्रदालुओं की भीड़ मंदिरों की और दौड़ पड़ी और प्रतिमा को दूध पिलाना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि नंदी की प्रतिमा दूध पी रही है, जिससे लोग बढ़ चढ़कर दूध पिलाने में हिस्सा ले रहे हैं.

मंदिरों में नंदी को दूध पिलाने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु.

मंदिर में नंदी को दूध पिला रहे लोग-

  • जनपद के चन्धेड़ी, परासौली, हुसैनपुर, भोपा, शाहपुर आदि गांवों के मंदिर में भक्तों द्वारा नंदी को दूध पिलाने का वीडियो सामने आया है.
  • श्रदालुओं का कहना था कि कई कुंटल दूध नंदी को पिला दिया गया है.
  • छोटे बच्चों का कहना था कि हम अपनी पढ़ाई के लिए आशीर्वाद लेने आए थे.
  • अब इस मामले को लोगों की आस्था कहें या फिर अंधविश्वास, लेकिन लोग मंदिरों में लोग नंदी की प्रतिमा को दूध पिला रहे हैं.

मुजफ्फरनगर: देश के कई मंदिरों में नंदी की प्रतिमा द्वारा दूध पीने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में ये चर्चा मुजफ्फरनगर पहुंची तो श्रदालुओं की भीड़ मंदिरों की और दौड़ पड़ी और प्रतिमा को दूध पिलाना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि नंदी की प्रतिमा दूध पी रही है, जिससे लोग बढ़ चढ़कर दूध पिलाने में हिस्सा ले रहे हैं.

मंदिरों में नंदी को दूध पिलाने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु.

मंदिर में नंदी को दूध पिला रहे लोग-

  • जनपद के चन्धेड़ी, परासौली, हुसैनपुर, भोपा, शाहपुर आदि गांवों के मंदिर में भक्तों द्वारा नंदी को दूध पिलाने का वीडियो सामने आया है.
  • श्रदालुओं का कहना था कि कई कुंटल दूध नंदी को पिला दिया गया है.
  • छोटे बच्चों का कहना था कि हम अपनी पढ़ाई के लिए आशीर्वाद लेने आए थे.
  • अब इस मामले को लोगों की आस्था कहें या फिर अंधविश्वास, लेकिन लोग मंदिरों में लोग नंदी की प्रतिमा को दूध पिला रहे हैं.
Intro:मुजफ्फरनगर— आस्था या अन्धविश्वाश
मुज़फ्फरनगर। देश के कई कोनो के मंदिरों में नन्दी की प्रतिमा द्वारा दूध पीने का सिलसिला जारी है ।इसी क्रम में ये चर्चा मुज़फ्फरनगर पहुँची तो श्रदालुओ की भीड़ मंदिरों की और दौड़ पड़ी और प्रतिमा को दूध पिलाना शुरू कर दिया। लोगो का कहना है कि नन्दी की प्रतिमा दूध पी रही है। जिससे लोग बढ़ चढ़कर दूध पिलाने में हिस्सा ले रहे है ।अब इस मामले को लोगो की आस्था कहे या फिर अंधविश्वास लेकिन लोग मंदिरों में दूध पिला रहे है।
Body:दरअसल मुजफ्फरनगर जनपद के चन्धेडी परासौली हुसैनपुर भोपा शाहपुर आदि गावो की मंदिर में भक्तों द्वारा नंदी को दूध पिलाने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इसी कड़ी को जोड़ते हुए हमारे संवाददाता ने आस्था या अंधविश्वास की जांच की मौके पर श्रदालुओं का कहना था। कि कुंटलो दूध नंदी को पिला दिया गया है। वही नन्हे नन्हे बच्चों का कहना था हम अपनी पढ़ाई के लिए आशीर्वाद लेने आए थे। Conclusion:जैसा कि आप वीडियो में साफ देख रहे हैं नंदी को एक लड़की दूध पिला रही है चम्मच से और वह दूध ना ही तो नीचे गिर रहा और ना ही नंदी के शरीर पर बल्कि नंदी के मुंह के अंदर धीरे धीरे से जा रहा है। क्षेत्र में अचानक आस्था नंदी के प्रति दिखने पर श्रदालु मंदिर की ओर दौड़ रहे हैं और नंदी को दूध पिला कर मन्नते मांग रहे हैं।

BYTE= विनीत (श्रदालु)
BYTE= निमंत्रा (श्रदालु)
BYTE= चेतनराम (श्रदालु)

अंकित मित्तल
9719007272
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.