मुजफ्फरनगरः किसान आंदोलन को लगातार बल देने के लिए भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर लगभग 90 दिनों से धरनारत हैं. इसमें उन्होंने हाल में ही किसानों से आह्वान किया था कि वह अपनी खड़ी फसल को आग लगाकर धरने में पहुंचें. राकेश टिकैत के आह्वान के बाद मुजफ्फरनगर के भाकियू नेता राजू अहलावत के गांव भैंसी में गुड्डू चौधरी नामक किसान ने अपनी एक एकड़ गेहूं की फसल को रोटावेटर चलाकर नष्ट कर दिया.
ये था आह्वान
नए कृषि कानून के विरोध में करीब दो महीने से किसानों का आंदोलन चल रहा है. आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूपी के किसानों से आह्वान किया था कि वह आंदोलन में जरूर पहुंचें. चाहे अपनी खड़ी फसल को नष्ट कर दें लेकिन आंदोलन में पहुंचें. इसके चलते रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के भैंसी गांव निवासी किसान गुड्डू चौधरी ने अपनी आधी तैयार हो चुकी 1 एकड़ (लगभग 10 बीघा) गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया. किसान गुड्डू चौधरी ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर हमारा आंदोलन चल रहा है और सरकार हमें आतंकवादी, खालिस्तानी बता रही है. सरकार हमें हमारी फसलों का ठीक रेट नहीं दे पा रही है. इसी कारण हमने अपनी गेहूं की फसल को आज जोत दिया है. राकेश टिकैत जी का आह्वान था इसलिए हमने अपनी फसल नष्ट कर दी और अब हम गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन में जाएंगे.