मुजफ्फरनगरः जनपद के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की दीवारों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने देर रात आपत्तिजनक बातें लिख दी. इसकी जानकारी बुधवार की सुबह उस समय हुई जब शिक्षक विद्यालय में पहुंचे. इसके साथ ही स्कूल प्रांगण में आपत्तिजनक सामग्री भी पड़ी हुई थी. स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी.
नगर कोतवाली क्षेत्र के बाननगर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे शिक्षकों ने आपत्तिजन लिखी बातें देखरक परेशान हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दीवारों पर लिखी आपत्तिजनक बातों को मिटवाकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, विद्यालय स्टाफ के मुताबिक पहले भी शरारती तत्वों ने कई बार तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. विद्यालय के बाहर आपत्तिजनक सामग्रियां मिलने पर मालूम चलता है कि शरारती तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर में आकर शराब का सेवन भी किया जाता है.
अध्यापक संदीप शर्मा ने बताया कि जैसे ही स्टाफ स्कूल में आया देखा कि विद्यालय में लगी फुलवाड़ी टूटी हुई है. विद्यालय की दीवारें में अशोभनीय बातें लिखी हुई हैं. इसके बाद ग्राम प्रधान को बुलाकर पुलिस को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें-कासगंज: इंस्पेक्टर ने की पत्नी की हत्या, साली ने लगाया आरोप
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि बुधवार को कोतवाली क्षेत्र स्थित एक विद्यालय की सूचना आई थी. जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने विद्यालय की दीवारों पर अशोभनीय बातें लिखी थी. पुलिस ने विद्यालय में जाकर सबसे पहले उन शब्दों को मिटाया गया. उसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में जो भी सम्मिलित पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप