मुजफ्फरनगरः बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के जौला गांव के जंगल में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा और यहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस की इस अवैध फैक्ट्री से अधबने और बने देसी तमंचों के अलावा देसी मस्कट और कारतूस भी बरामद हुई. पुलिस ने फैक्ट्री से बरामद सामान को सील कर पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. पकड़े गए शातिर आरोपी उत्तर प्रदेश के जनपदों के अलावा हरियाणा प्रदेश में भी हथियारों की तस्करी करते थे.
![गिरफ्तार आरोपी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:30:47:1595073647_up-mzn-01-police-raid-vis-byte-up10083_18072020172025_1807f_1595073025_1041.jpeg)
पुलिस ने जौला गांव के जंगल में स्थित सलामु के खेत में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की. जंगल में चल रही इस फैक्ट्री से हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. पुलिस टीम ने घटना स्थल से 42 तमंचे 315 बोर, 2 तमंचे 12 बोर, 3 मस्कट 315 बोर, 3 मस्कट 12 बोर, 1 बन्दूक 12 बोर, 18 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 4 खोखा कारतूस 315 बोर, 5 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 24 अधबने असलहे, 10 अधबनी बॉडी, 16 नाल 315 बोर, 19 नाल 12 बोर और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण- शिकंजा, बैट्री, ड्रिल मशीन आदि बरामद हुए हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पकड़े गये अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. शस्त्र बनाने के लिये ये कच्चा माल कैराना, मेरठ, खतौली, बुढ़ाना और मुजफ्फरनगर से खरीदकर लाते थे और अवैध रूप से फैक्ट्री में शस्त्र तैयार करते थे. ये लोग आसपास के जनपदों के अलावा मुख्य रूप से हरियाणा में अवैध हथियार सप्लाई करते थे. अभी गिरोह के तीन सदस्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.