ETV Bharat / state

कृषि कानून वापस नहीं हुए तो जारी रहेगा आंदोलनः नरेश टिकैत - मुजफ्फरनगर में महापंचायत

यूपी के मुजफ्फरनगर में नए कृषि कानून को लेकर शुक्रवार को जीआईसी मैदान में महापंचायत का आयोजन किया गया है. महापंचायत को लेकर हजारों की संख्या में किसान एकजुट होने लगे हैं. वहीं महापंचायत में भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

किसान महापंचायत में लाखों की संख्या में जुटे लोग
किसान महापंचायत में लाखों की संख्या में जुटे लोग
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 4:03 PM IST

मुजफ्फरनगरः नए कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को जीआईसी मैदान में हो रही महापंचायत में लाखों की संख्या में किसान एकजुट हुए. इस महापंचायत में किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा समर्थन दिया गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता इस महापंचायत में उपस्थित हैं.

महापंचायत में किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के पदाधिकारी भी पहुंचे.

लाठीचार्ज से आहत किसान ने की महापंचायत
महापंचायत में एकत्र हुए लाखों किसान केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं. वहीं किसान आंदोलन को लेकर सरकार द्वारा दिल्ली में दिखाई गई बर्बरता और लाठीचार्ज से आहत किसान आज इस महापंचायत को करने के लिए मजबूर हो गये हैं. महापंचायत में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है. महापंचायत में अपने समर्थकों के भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीम चौधरी नरेश टिकैत पहुंच गए हैं. कुछ देर बाद इस महापंचायत को शुभारंभ होगा. किसान महापंचायत में ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंच गए हैं.

ट्रैक्टर ट्रॉलियों से महापंचायत पहुंचे किसान.

महापंचायत को लेकर छावनी में तब्दील जिला
किसानों की महापंचायत के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जनपद को छावनी में तब्दील कर दिया है. पुलिस बल के अलावा अर्धसैनिक बलों की भी भारी संख्या में तैनाती की गई है. पुलिस के आला अधिकारी समूह बनाकर मौके का जायजा ले रहे हैं. इसके अलावा असामाजिक तत्व पर भी निगरानी रखी जा रही है. किसान पंचायत में मंच पर किसानों के अलावा राजनीतिक पार्टियों के नेता भी उपस्थित हैं. राष्ट्रीय लोक दल पार्टी और समाजवादी पार्टी ने किसानों को अपना पूर्ण रूप से समर्थन दिया है.

भाकियू सुप्रीमो ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
भारतीय किसान यूनियन सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है बल्कि किसानों का मंच है. इस दौरान नरेश टिकैत ने भाजपा सरकार की निंदा की. उन्होंने कहा कि अगर कृषि कानून वापस नहीं होते तो किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा.

मुजफ्फरनगरः नए कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को जीआईसी मैदान में हो रही महापंचायत में लाखों की संख्या में किसान एकजुट हुए. इस महापंचायत में किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा समर्थन दिया गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता इस महापंचायत में उपस्थित हैं.

महापंचायत में किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के पदाधिकारी भी पहुंचे.

लाठीचार्ज से आहत किसान ने की महापंचायत
महापंचायत में एकत्र हुए लाखों किसान केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं. वहीं किसान आंदोलन को लेकर सरकार द्वारा दिल्ली में दिखाई गई बर्बरता और लाठीचार्ज से आहत किसान आज इस महापंचायत को करने के लिए मजबूर हो गये हैं. महापंचायत में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है. महापंचायत में अपने समर्थकों के भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीम चौधरी नरेश टिकैत पहुंच गए हैं. कुछ देर बाद इस महापंचायत को शुभारंभ होगा. किसान महापंचायत में ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंच गए हैं.

ट्रैक्टर ट्रॉलियों से महापंचायत पहुंचे किसान.

महापंचायत को लेकर छावनी में तब्दील जिला
किसानों की महापंचायत के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जनपद को छावनी में तब्दील कर दिया है. पुलिस बल के अलावा अर्धसैनिक बलों की भी भारी संख्या में तैनाती की गई है. पुलिस के आला अधिकारी समूह बनाकर मौके का जायजा ले रहे हैं. इसके अलावा असामाजिक तत्व पर भी निगरानी रखी जा रही है. किसान पंचायत में मंच पर किसानों के अलावा राजनीतिक पार्टियों के नेता भी उपस्थित हैं. राष्ट्रीय लोक दल पार्टी और समाजवादी पार्टी ने किसानों को अपना पूर्ण रूप से समर्थन दिया है.

भाकियू सुप्रीमो ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
भारतीय किसान यूनियन सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है बल्कि किसानों का मंच है. इस दौरान नरेश टिकैत ने भाजपा सरकार की निंदा की. उन्होंने कहा कि अगर कृषि कानून वापस नहीं होते तो किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Jan 29, 2021, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.