ETV Bharat / state

Video Viral: जूतों का माला पहनाकर युवक की पिटाई, वीडियो सामने आने पर हरकत में आई पुलिस

मुजफ्फरनगर में उत्तराखंड के युवक को जूतों की माला पहनाकर जमकर की पिटाई की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Muzaffarnagar Video Viral
Muzaffarnagar Video Viral
author img

By

Published : May 31, 2023, 1:53 PM IST

घटना का वायरल वीडियो

मुजफ्फरनगरः जिले में एक शख्स के गले में जूतों की माला डालकर, उसकी पिटाई का मामला सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग युवक को पकड़कर उसे जूतों की माला पहना रहे है, फिर मांफी मांगने को कह रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

वीडियो जिले के थाना छपार क्षेत्र के भैंसर हेड़ी गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में मार खा रहा व्यक्ति अफजाल उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है. अफजाल ने कुछ दिन पूर्व अपने साढ़ू असद की पुत्री का रिश्ता भैंसर हेड़ी गांव के एक युवक के साथ कराया था. आरोप है कि अफजाल ने इस रिश्ते को कराने के लिए लड़के पक्ष से पैसे लिए थे. इसका पता जब उसके साढ़ू असद को चला, तो विवाद खड़ा हो गया.

आरोप है कि इस विवाद के बाद अफजाल ने अपने साढ़ू असद की बेटी के बारे में गलत अफवाह फैला दी कि वह घर से किसी युवक के साथ फरार हो गई थी. इस बात का पटाक्षेप करने के लिए अफजाल और असद 28 मई को भैंसर हेड़ी गांव में पहुंचे थे. यहां परिवार के लोगों की पंचायत हुई. इस दौरान अफजाल पर आरोप तय हो गए, तो उसके गले में जूतों की माला डालकर जमकर पिटाई की गई. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो की जानकारी प्राप्त हुई है. यह वीडियो छपार थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसर हेड़ी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दुर्व्यवहार किया. इस संबंध में थाना छपार को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है, जिस व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया गया. उससे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. जो तहरीर प्राप्त होगी, उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.- एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत

ये भी पढ़ेंः दुकान बंद होने पर नहीं मिली बीयर तो दबंगों सेल्समैन पर की फायरिंग, देखें VIDEO

घटना का वायरल वीडियो

मुजफ्फरनगरः जिले में एक शख्स के गले में जूतों की माला डालकर, उसकी पिटाई का मामला सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग युवक को पकड़कर उसे जूतों की माला पहना रहे है, फिर मांफी मांगने को कह रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

वीडियो जिले के थाना छपार क्षेत्र के भैंसर हेड़ी गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में मार खा रहा व्यक्ति अफजाल उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है. अफजाल ने कुछ दिन पूर्व अपने साढ़ू असद की पुत्री का रिश्ता भैंसर हेड़ी गांव के एक युवक के साथ कराया था. आरोप है कि अफजाल ने इस रिश्ते को कराने के लिए लड़के पक्ष से पैसे लिए थे. इसका पता जब उसके साढ़ू असद को चला, तो विवाद खड़ा हो गया.

आरोप है कि इस विवाद के बाद अफजाल ने अपने साढ़ू असद की बेटी के बारे में गलत अफवाह फैला दी कि वह घर से किसी युवक के साथ फरार हो गई थी. इस बात का पटाक्षेप करने के लिए अफजाल और असद 28 मई को भैंसर हेड़ी गांव में पहुंचे थे. यहां परिवार के लोगों की पंचायत हुई. इस दौरान अफजाल पर आरोप तय हो गए, तो उसके गले में जूतों की माला डालकर जमकर पिटाई की गई. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो की जानकारी प्राप्त हुई है. यह वीडियो छपार थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसर हेड़ी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दुर्व्यवहार किया. इस संबंध में थाना छपार को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है, जिस व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया गया. उससे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. जो तहरीर प्राप्त होगी, उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.- एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत

ये भी पढ़ेंः दुकान बंद होने पर नहीं मिली बीयर तो दबंगों सेल्समैन पर की फायरिंग, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.