मुजफ्फरनगर: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में डीजीपी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह सम्मान जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान और अपराध पर अंकुश लगााने के लिए दिया जाएगा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जिले में कार्यभार संभालने के बाद नशीले पदार्थों की तस्करी और शराब माफियाओं को लेकर बड़ा अभियान चलाया था. इसके तहत उन्होंने दो बार करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की अवैध शराब पकड़ी थी. इसके लिए शासन से जनपद पुलिस को एक लाख रुपये व डीजीपी की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया गया था.
इसके अलावा उन्होंने गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की संपत्ति को कुर्क करने का अभियान शुरू किया था और करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था. गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति कुर्क का अभियान जिले में 12 साल बाद चलाया गया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में अपराधियों के खिलाफ भी अभियान चलाया था. इस दौरान दो दर्जन से अधिक अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी. अवैध शस्त्र बनाने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए उन्होंने तीन दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया था. वहीं कोरोना काल में कई बार उन्होंने जिले में खुद चेकिंग की. साथ ही कई और सराहनीय कार्य के लिए उन्हें डीजीपी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड सम्मान से नवाजा जाएगा.