मुजफ्फरनगर: जिले के नगर में रविवार को शरद पूर्णिमा और वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में पथ संचलन निकाला गया. यह पथ संचलन नगर पालिका इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर से चलकर अंसारी रोड, बालाजी चौक, झांसी की रानी से होते हुए सनातन धर्म सभा में जा पहुंचा. इसके बाद यहां स्वयंसेवकों ने संघ की प्रार्थना की. इस दौरान विभाग प्रचारक राम शंकर का बौद्धिक कार्यक्रम हुआ. उन्होंने स्वयंसेवकों को शरद पूर्णिमा का महत्व बताया.
इसे भी पढ़े-महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बोले सीएम योगी, सफाई कर्मचारियों के उत्थान के लिए हम प्रयासरत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राम शंकर ने बताया कि शरद पूर्णिमा के दिन खुले आसमान में चंद्रमा की रोशनी में खीर रखी जाती है. उसमें चंद्रमा अपनी सारी प्रकृति किरणों से खीर में अमृत का स्वाद भर देता है. ऐसी परंपरा है. इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने यह प्रसाद ग्रहण किया. बारिश के चलते भी छोटे बच्चों और बुजुर्गो ने पथ संचलन में हिस्सा लिया.
यह भी पढ़े-शरद पूर्णिमा पर मोर मुकुट व लहंगा पहन तैयार हुए बांके बिहारी, भक्तों का तांता