ETV Bharat / state

Watch Video: टोल प्लाजा पर दबंग कर्मियों ने कार चालक को पीटा, 3 गिरफ्तार - muzaffarnagar rohana toll plaza

मुजफ्फरनगर के एक टोल प्लाजा पर एक व्यक्ति से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

टोल
टोल
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:16 PM IST

टोल कर्मियों ने कार चालक को पीटा.

मुजफ्फरनगरः जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक टोल प्लाजा के कर्मचारियों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां टोलकर्मी एक जुट होकर एक कार चालक की पिटाई कर रहे हैं. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर रोहाना टोल प्लाजा पर एक कार चालक को टोलकर्मियों ने रोक लिया. इस दौरान किसी बात को लेकर टोलकर्मियों ने कार चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते युवक को पीटकर घायल कर दिया. यह घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जहां कार चालक टोल कर्मियों की पिटाई से भागता नजर आ रहा है. इसके बाद भी टोल कर्मी उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं.

सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो में कुछ युवक एक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो रोहाना टोल प्लाजा का बताया गया. इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई. इसके बावजूद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 लोगों को दबोच कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया. इसके साथ ही पुलिस कार चालक से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- Watch Video: एक बाइक पर 7 युवकों ने की सवारी, पुलिस ने भेजा 22 हजार का चालान

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में भीषण हादसाः रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत, 4 यात्रियों की मौत और 9 घायल

टोल कर्मियों ने कार चालक को पीटा.

मुजफ्फरनगरः जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक टोल प्लाजा के कर्मचारियों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां टोलकर्मी एक जुट होकर एक कार चालक की पिटाई कर रहे हैं. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर रोहाना टोल प्लाजा पर एक कार चालक को टोलकर्मियों ने रोक लिया. इस दौरान किसी बात को लेकर टोलकर्मियों ने कार चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते युवक को पीटकर घायल कर दिया. यह घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जहां कार चालक टोल कर्मियों की पिटाई से भागता नजर आ रहा है. इसके बाद भी टोल कर्मी उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं.

सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो में कुछ युवक एक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो रोहाना टोल प्लाजा का बताया गया. इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई. इसके बावजूद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 लोगों को दबोच कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया. इसके साथ ही पुलिस कार चालक से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- Watch Video: एक बाइक पर 7 युवकों ने की सवारी, पुलिस ने भेजा 22 हजार का चालान

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में भीषण हादसाः रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत, 4 यात्रियों की मौत और 9 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.