मुजफ्फरनगर: भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के परिजन सचिन राठी ने गंगानगर थाने के सामने फायरिंग कर दी. थाने के बाहर हुई फायरिंग से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. फायरिंग करते देख पुलिस ने सचिन राठी की कार का पीछा कर आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार से रिवाल्वर और दर्जनों कारतूस बरामद किए हैं.
जिले के भोपा गांव निवासी भाजपा नेता सचिन राठी यशोदा कुंज कॉलोनी में रहता है. पूर्व में सचिन राठी की भाभी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं. रविवार देर रात वह अपनी कार से मेरठ से घर लौट रहा था. इस दौरान सचिन राठी ने गंगानगर थाने के सामने चलती हुई कार से लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर फायरिंग कर दी. आवाज सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी सड़क की ओर दौड़ पड़े. पुलिसकर्मीयों को देखकर सचिन राठी कार लेकर भागने लगा. लेकिन, पुलिस ने रक्षापुरम डिवाइडर रोड स्थित एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी के पास पीछा करते हुए उसे दबोच लिया. पुलिस सचिन राठी को पकड़कर थाने ले आई.
इसे भी पढ़े-ट्रैफिक पुलिस से अभद्रता पड़ी महंगी, बीजेपी के पूर्व चेयरमैन सहित 40 पर केस
पुलिस पूछताछ में सचिन राठी ने बताया कि वह देर रात न्यूटीमा हॉस्पिटल से घर लौट रहा था. इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी. ट्रक चालक को रोकने के लिए उसने फायरिंग कर दी. सचिन राठी ने पुलिस पर रौब जमाते हुए कहा कि उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर है. वह उसका इस्तेमाल कहीं भी कभी भी कर सकता है. पुलिस ने रिवाल्वर समेत कार के अंदर रखे कारतूस के खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी सचिन राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े-रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता, पत्नी ने चलाईं चप्पलें