मुजफ्फरनगरः जनपद में संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर 31 जुलाई को होने वाला चक्का जाम प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया. अब वहां सोमवार को किसान संगठन आठ से दस लोगों के साथ बैठकर मीटिंग करेंगे. इसके पश्चात जिलाधिकारी को 5 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन देंगे.
बता दें, कि भारतीय यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने रविवार को मुजफ्फरनगर में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि हरियाली तीज के कार्यक्रम को देखते हुए 31 तारीख को होने वाले चक्का जाम प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर चक्का जाम के लिए जो पॉइंट बनाए गए थे. वहां सोमवार को किसान पहुंचकर एमएसपी (MSP) पर कानून बनाए जाने, स्वामी रंगनाथन की रिपोर्ट लागू करने और अग्निवीर योजना में बदलाव करने की मांग की करेंगे.
भारतीय यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए ईडी का सहारा ले रही है. इसके पीछे बीजेपी की मंशा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जेल भेजने की है. हमारा कहना यह है कि जितने भी राजनीतिक दल और उनके शीर्ष नेता हैं. उन सभी की भी ईडी और अन्य जांच एजेंसियों से जांच कराई जानी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप